सीएम ने कहा कि राजनांदगांव के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है. रमन के साथ मैंने भी जिले का उतना ही दौरा किया है, जबकि रमन शहर के अलावा कहीं गए भी नहीं.
नए कार्यों पर लगा रोक
रमन ने सरकार पर बोरी और गठुला पंचायत की विकास कार्यों की राशि वापस मंगवाए जाने का आरोप लगाया था. इस पर सीएम ने कहा कि जो काम चल रहे हैं, उन्हें रोका नहीं गया है. हालांकि जो प्रस्तावित परियोजनाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं, उन्हें जरूर रोका गया है.
बदले की भावना दिखा रही सरकार
रमन ने इस मामले में सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम पंचायत बोरी और गठुला में विकास कार्य के लिए करीब 80 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी. जो पंचायतों को अलग-अलग निर्माण कार्यों के लिए दी गई. इस राशि को राज्य सरकार ने अब वापस मंगवा लिया है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार पंचायतों के साथ बदले की भावना से पेश आ रही है.
सुनिए, राजनांदगांव से भेदभाव के आरोप पर भूपेश का रमन को जवाब - राजनांदगांव
राजनांदगांवः पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य सरकार पर राजनांदगांव के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था. इन आरोपों को सीएम भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि रमन ने विधायक के रूप में जितनी बार जिले का दौरा किया है, उतनी ही बार मैं भी आया हूं.
सीएम ने कहा कि राजनांदगांव के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है. रमन के साथ मैंने भी जिले का उतना ही दौरा किया है, जबकि रमन शहर के अलावा कहीं गए भी नहीं.
नए कार्यों पर लगा रोक
रमन ने सरकार पर बोरी और गठुला पंचायत की विकास कार्यों की राशि वापस मंगवाए जाने का आरोप लगाया था. इस पर सीएम ने कहा कि जो काम चल रहे हैं, उन्हें रोका नहीं गया है. हालांकि जो प्रस्तावित परियोजनाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं, उन्हें जरूर रोका गया है.
बदले की भावना दिखा रही सरकार
रमन ने इस मामले में सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम पंचायत बोरी और गठुला में विकास कार्य के लिए करीब 80 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी. जो पंचायतों को अलग-अलग निर्माण कार्यों के लिए दी गई. इस राशि को राज्य सरकार ने अब वापस मंगवा लिया है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार पंचायतों के साथ बदले की भावना से पेश आ रही है.
रमन सिंह ने लगाए ये आरोप
राजन गांव के विधायक डॉ रमन सिंह ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान गठिया और गोरी जैसे ग्राम पंचायतों का दौरा किया था यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार राजनांदगांव जिले में जो कार्य भाजपा सरकार ने स्वीकृत किए थे उनकी राशि वापस मंगवा रही है इसके चलते विकास कार थम जाएंगे यह भेदभाव की राजनीति है। डॉक्टर रमन सिंह ने अपनी ताजा बयान में कहा था कि राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम पंचायत बोरी और गठुला में करीब 80 लाख के विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई थी यारा सी पंचायतों को अलग-अलग निर्माण कार्यो को लेकर दी गई थी लेकिन इस राशि को राज्य सरकार ने वापस मंगवा लिया है इससे स्पष्ट हो रहा है कि राज्य सरकार पंचायतों से भी बदले की भावना से पेश आ रही है. डॉ रमन सिंह ने कहां था कि वे विकास कार्यों की राशि वापस के जाने के मामले को विधानसभा में उठाएंगे किसी भी पंचायत और किसी पर भी विभाग के विकास कार्यों की राशि को वापस मंगा देना विकास को रोकना है ऐसा भी नहीं होने देंगें।
भूपेश बघेल ने किया पलटवार
रमन सिंह के आरोपों पर शुक्रवार को राजनंदगांव जिले के प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय दिग्विजय कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह में पहुंचने पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जो काम पूर्व में स्वीकृत किए गए थे और चालू नहीं किए गए हैं उनकी राशि वापस मंगाई गई है ना कि जो कार्य चल रहे हैं उनकी राशि। जो काम शुरू किए नहीं गए हैं उन्हें रोका गया है।
Body:
Conclusion: