ETV Bharat / state

सीएम ने नए रोपवे का किया लोकार्पण, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए रोपवे की सुविधा शुरू की जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नए रोपवे का लोकार्पण किया है.

सीएम ने नए रोपवे का किया लोकार्पण
सीएम ने नए रोपवे का किया लोकार्पण
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:49 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए एक नई खुशखबरी है. माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए रोपवे की सुविधा शुरू की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नए रोपवे का लोकार्पण किया. इसके साथ ही यह सुविधा लोगों के लिए लिए शुरू कर दी गई है.

सीएम ने नए रोपवे का किया लोकार्पण

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर रोपवे में बैठकर ऊपर पहाड़ी स्थित मां के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.

अब आसानी से कर सकेंगे माता का दर्शन

सीएम ने लोकार्पण के बाद कहा कि नगर निगम और मंदिर ट्रस्ट समिति दोनों के अलग-अलग रोपवे हो गए हैं. इससे लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी. जो भी बच्चे या दिव्यांग सीढी चढ़कर मां के द्वार तक नहीं पहुंच पाते थे वे अब आसानी से माता का दर्शन कर सकेंगे.

दो रोपवे होने की वजह से लोगों को मिलेगी सुविधाएं

सीएम ने आगे कहा कि इस रोपवे के शुरू होते ही चैत्र और कुंवार में पड़ने वाले नवरात्र के दौरान मां के मंदिर में दर्शनार्थियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. नवरात्रि के दौरान करीब पांच लाख दर्शनार्थी माता का दर्शन करने मंदिर पहुंचते है. इस दौरान रोपवे के लिए बहुत इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब दो रोपवे होने की वजह से यहां आने वाले लोगों को सुविधाएं मिलेगी.

सीनियर सिटीजन और दिव्यांग को टिकट में दी जाएगी रियायत

मंदिर का पट बंद होने तक बम्लेश्वरी देवी का नया रोपवे चालू रहेगा. नवरात्र पर्व को छोड़कर मंदिर का पट रात 10:00 बजे बंद हो जाता है. पुराने रोपवे का संचालन सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक पहले किया जाता था, लेकिन अब शाम 7:00 बजे के बाद आने वाले दर्शनार्थियों को भी नए रोपवे की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन और दिव्यांग लोगों को टिकट में भी रियायत देने की तैयारी है.

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए एक नई खुशखबरी है. माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए रोपवे की सुविधा शुरू की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नए रोपवे का लोकार्पण किया. इसके साथ ही यह सुविधा लोगों के लिए लिए शुरू कर दी गई है.

सीएम ने नए रोपवे का किया लोकार्पण

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर रोपवे में बैठकर ऊपर पहाड़ी स्थित मां के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.

अब आसानी से कर सकेंगे माता का दर्शन

सीएम ने लोकार्पण के बाद कहा कि नगर निगम और मंदिर ट्रस्ट समिति दोनों के अलग-अलग रोपवे हो गए हैं. इससे लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी. जो भी बच्चे या दिव्यांग सीढी चढ़कर मां के द्वार तक नहीं पहुंच पाते थे वे अब आसानी से माता का दर्शन कर सकेंगे.

दो रोपवे होने की वजह से लोगों को मिलेगी सुविधाएं

सीएम ने आगे कहा कि इस रोपवे के शुरू होते ही चैत्र और कुंवार में पड़ने वाले नवरात्र के दौरान मां के मंदिर में दर्शनार्थियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. नवरात्रि के दौरान करीब पांच लाख दर्शनार्थी माता का दर्शन करने मंदिर पहुंचते है. इस दौरान रोपवे के लिए बहुत इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब दो रोपवे होने की वजह से यहां आने वाले लोगों को सुविधाएं मिलेगी.

सीनियर सिटीजन और दिव्यांग को टिकट में दी जाएगी रियायत

मंदिर का पट बंद होने तक बम्लेश्वरी देवी का नया रोपवे चालू रहेगा. नवरात्र पर्व को छोड़कर मंदिर का पट रात 10:00 बजे बंद हो जाता है. पुराने रोपवे का संचालन सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक पहले किया जाता था, लेकिन अब शाम 7:00 बजे के बाद आने वाले दर्शनार्थियों को भी नए रोपवे की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन और दिव्यांग लोगों को टिकट में भी रियायत देने की तैयारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.