राजनांदगांव: 12 अगस्त से गणेश चतुर्थी शुरू हो रही है. इसे लेकर मूर्तिकार विघ्नहर्ता की प्रतिमा को मूर्त रूप देने का काम कर रहे हैं. पिछले दो सालों से मूर्तिकारों को 4 फीट से ऊंची प्रतिमा नहीं बनाने का आदेश शासन की ओर से मिला था. जिसके कारण मूर्तिकारों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इस साल राज्य शासन ने मूर्ति बनाने के लिए कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है. जिससे मूर्तिकारों को मूर्ति बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जब मूर्तिकारों ने अपनी समस्या मुख्यमंत्री को बताई तो सीएम ने उन्हें बड़ी राहत दी है.
मूर्तिकार देवा रंगारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर कहा था कि प्रतिमा की ऊंचाई 4 फीट से ज्यादा नहीं होगी. जिसके कारण मूर्तिकारों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था. इस साल गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी.
भूपेश सरकार ने मूर्तिकारों को दी बड़ी राहत, स्वतंत्र रूप से बना सकेंगे मूर्तियां
मूर्तिकार का कहना है कि पिछले दो सालों से छोटी मूर्ति ही बनाकर अपना गुजारा कर रहे हैं. लेकिन अब यह घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जिससे मूर्तिकारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था. आलम यह है कि, उनके सामन रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जब हमने अपनी समस्या सीएम के सामने रखी तो उन्होंने इसका हल निकालते हुए सभी मूर्तिकारों को मूर्ति बनाने का आदेश दिया है.
इस वर्ष मूर्ति बनाने से पहले किसी भी प्रकार की गाइडलाइन जिला प्रशासन की ओर से जारी नहीं हुई थी. जबकि राज्य सरकार ने सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों सहित शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है.