रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर सरकार गम्भीर हो गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने सोमवार को चिप्स कार्यालय रायपुर में उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों सहित जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने कहा कि, राज्य में कोरोना संक्रमण का फैलाव सामुदायिक स्तर पर न हो पाए इसके लिए पूरी सजगता और गंभीरता से कार्य करना होगा. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में फैले संक्रमण को ध्यान रखते हुए सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि, जिन जिलों में कोविड अस्पताल तैयार नहीं हुए हैं उन जिलों में आगामी दस दिनों में सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए. इन अस्पतालों में निर्धारित मापदंडों का पालन किया जाए.
कंटेनमेंट जोन का किया जाए निरीक्षण
मुख्य सचिव ने बताया कि, राज्य के सभी स्पोट्स कॉम्पलेक्स, स्टेडियम, सार्वजनिक पार्क, क्लब और बार सात जून तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी कंटेंटमेंट जोन का निरीक्षण करें. जिससे लोगों को अनावश्यक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आए श्रमिकों और अन्य लोगों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सभी का अनिवार्य रूप से सैम्पल टेस्टिंग किया जाए.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों की मॉनिटरिंग की जाए
क्वारंटाइन सेंटरों की रोजाना अनिवार्य रूप से मॉनिटरिंग की जाए. इन केंद्रों में प्रभारी अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए. इन केन्द्रों में रहने वाले श्रमिकों को बाहर के लोगों से मिलने पर रोक लगाई जाए. साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी संक्रमण रोकने के लिए निर्धारित गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें.