राजनांदगांव : जिले में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. जिले में पारा 42 से 43 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. जिसका स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिदिन लू लगने के कारण दर्जन भर से ज्यादा मरीज भर्ती होने वाले हैं. मेडिकल कॉलेज में महिला मेडिसिन और पुरुष मेडिसिन वार्ड में बेड नहीं बचे हैं.वार्डों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या अधिक है. अधिकांश मरीजों में एक तरह के लक्षण दिख रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में लू का कहर : मानसून की दस्तक से पहले जून माह की उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग ने पहले ही इसके लिए अलर्ट जारी कर भीषण गर्मी पड़ने के साथ लू चलने की आशंका जताई थी. इसका असर अब देखने को मिल रहा है. लू की चपेट में कई लोग आने लगे हैं. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि लोग बहुत ही जरूरी काम हो तो घर से निकले और पानी भरपूर मात्रा में पीएं. शरीर के हिस्से को जितनी ज्यादा हो सके ढक के रखें. कपड़ों से अपने शरीर का बचाव करें. ओआरएस का घोल ले, ग्लूकोज का उपयोग करें.अपने शरीर में पानी की कमी ना होने दें.
रोजाना औसतन 10 मरीज हो रहे हैं भर्ती : राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिदिन 10 से अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं. डॉक्टर लोगों को गर्मी से बचने के लिए भरपूर पानी पीने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही ओआरएस घोल और अन्य पेय पदार्थ पीने को कह रहे हैं. गर्मी से बचने के उपाय करने की बात स्वास्थ्य विभाग लोगों से कही जा रही है.आवश्यक काम होने पर ही घर से निकलने कहा जा रहा है.