राजनांदगांव: मृत व्यक्तियों के नाम से योजनाओं का लाभ लेने की खबर आते रहती है. लेकिन कभी सुना है कि कोई राजनीतिक पार्टी ने अपनी पार्टी में ऐसे मृत लोगों को पदाधिकारी बना दिया हो. जी हां, इस बार दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में कुछ ऐसा ही हुआ है. राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे पार्टी के भीतर खलबली मची हुई है. पार्टी के कार्यकर्ता अब सोच में पड़ गए हैं कि क्या उनकी पार्टी में लोगों की कमी हो गई है या फिर काम के लायक लोग नहीं रह गए हैं या फिर जिलाध्यक्ष का संपर्क कार्यकर्ताओं से नहीं रहा है, जिसके कारण मृत लोगों को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाना पड़ गया.
पढ़ें: विधायक की चाकरी में सरकारी कर्मचारियों को लगाने वाले अधिकारी सस्पेंड
23 लोगों को दी गई है नई जिम्मेदारी
बीते दिनों घोषित जिला भाजपा की कार्यकारिणी में तीन ऐसे लोगों को भी जगह दी गई है, जो दिवंगत हो चुके हैं. यानी मृत लोगों को पार्टी कार्यकारिणी में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. करीब डेढ़ साल तक लंबी प्रतीक्षा के बाद जिला भाजपा की कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने चार फरवरी को की है. इसमें 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री सहित विभिन्न पदों पर कुल 23 लोगों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्य कार्यकारिणी में शामिल 23 पदाधिकारी जीवित हैं, लेकिन स्थायी आमंत्रित सदस्यों की सूची में तीन ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है, जो अब इस दुनियां में हैं हीं नहीं.
सूची जारी होने से पहले ही तीन सदस्यों की हो चुकी है मौत
सूत्रों की मानें तो स्थायी आमंत्रित सदस्यों की सूची में जिन तीन लोगों को शामिल किया गया है, उसमें गणेश कोटले ग्राम देवरी पांडादाह (खैरागढ़), सुनील जोशी ग्राम दोड़के (अंबागढ़ चौकी) और चंद्र प्रकाश शर्मा निवासी बांधाबाजार (अंबागढ़ चौकी) का नाम है. इसमें सुनील जोशी की मौत जिला भाजपा की सूची जारी होने के ठीक 14 दिन पहले यानि 22 जनवरी को हुई है. चंद्र प्रकाश शर्मा बीते दिसंबर में ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. गणेश कोटले की मौत 30 जनवरी 2019 को हो चुकी है.
सुधार किया जाएगा
जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने जिला कार्यकारिणी घोषित करने के लिए करीब डेढ़ साल तक गहन विचार-मंथन किया था. इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति पर राजनांदगांव जिला भाजपा की कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. तीन मृत व्यक्तियों को सदस्य के रूप में शामिल किए जाने से पता चल रहा है कि लापरवाही किस हद तक हुई है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को भी एक तरह से अंधेरे में रखा गया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण सूची में मृत लोगों को सदस्य बनाया जाना आश्चर्यजनक होने के साथ ही जिलाध्यक्ष की लापरवाही है. जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव का कहना है कि सूची में गलती से नाम प्रकाशित हो गया है, जिसे जल्दी सुधार लिया जाएगा.