रायपुर: प्रदेश में हवा की दिशा फिर बदली है. पूर्व से शुष्क हवा आ रही है. यह उत्तरी हवा जैसी ठंडी नहीं है. इससे प्रदेश में रात का तापमान बढ़ गया है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान बढ़ा गया है. तापमान सभी जगह सामान्य से ऊपर है. इसमें गिरावट की संभावना अभी नहीं है. वृद्धि का ट्रेंड जारी रहेगा. मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होने लगा है. इससे तापमान में वृद्धि होने लगती है. प्रदेश में अब रात के तापमान में वृद्धि का ट्रेंड शुरू हो गया है. पिछले दो दिन से पारा बढ़ने लगा है.
यह भी पढ़ें: Weather Update Today : दिल्ली, यूपी और अन्य राज्यों में घने कोहरे के साथ शीतलहर की आशंका
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवा का आगमन फिलहाल बंद हो गया है. अब हवा की दिशा परिवर्तित होकर पूर्व से आ रही है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बने रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है, और प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार को हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं."
प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री, अंबिकापुर का तापमान 21.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया.