राजनांदगांव: राजनांदगांव में सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है. जिले के दिग्विजय स्टेडियम और दिल्ली पब्लिक स्कूल में ये चैंपियनशिप खेला जाएंगा. इस चैंपियनशिप में 41 टीमें हिस्सा ले रही है. विदेश से भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने आए हुए हैं. लगभग 700 खिलाड़ी और कोचों की टीम इस चैंपियनशिप के लिए राजनांदगांव पहुंची हुई है.
बास्केटबॉल की नर्सरी के नाम से जाना जा रहा राजनांदगांव: दरअसल, राजनांदगांव जिले का नाम अब बास्केटबॉल की नर्सरी के नाम से भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 16 नवंबर से 20 नवंबर तक राजनांदगांव में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 41 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसका शुभारंभ गुरुवार से किया गया. इसके साथ ही विदेशों से भी टीमें सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन में हिस्सा ले रही है. दिग्विजय स्टेडियम और दिल्ली पब्लिक स्कूल में इसके लिए बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किया गया है. इस टूर्नामेंट के दौरान 96 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 41 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लगभग 700 खिलाड़ी और कोच यहां पहुंचे हुए हैं.
क्या कहते हैं खिलाड़ी: इस बारे में दुबई से आए खिलाड़ी ऐगिश ने बताया कि, "राजनांदगांव आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां बास्केटबॉल कोर्ट बहुत अच्छा है. इससे पहले भी वह अन्य टूर्नामेंट के लिए यहां चुके हैं. यहां आकर नया एक्सपीरियंस मिला है."
बहुत गर्व का विषय है कि सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन राजनांदगांव में किया जा रहा है. इस बार इस आयोजन की जिम्मेदारी पब्लिक स्कूल को दी गई है. इस साल इस प्रतियोगिता में केवल बॉयज ही हिस्सा ले रहे हैं. इसमें कुल 41 टीमें में भाग ले रही हैं, जिसमें 700 खिलाड़ी कोच मैनेजर हैं. साथ ही अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं. -राजेश्वर राव, इंटरनेशनल कोच बास्केटबॉल
बता दें कि हॉकी की नर्सरी के नाम से अपनी पहचान बना चुके राजनांदगांव में अब बास्केटबॉल भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. अब राजनांदगांव का नाम बास्केटबॉल की नर्सरी के नाम से भी जाना जा रहा है. सीबीएसई इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन राजनांदगांव में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश की टीम हिस्सा ले रही हैं.