राजनांदगांव: डोंगरगांव के ग्राम बगदई में सीमेंट से भरा एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हुआ है. अनियंत्रित होकर ट्रक यात्री प्रतीक्षालय को तोड़ते हुए गांव के एक मकान में घुस गया. ट्रक मकान में घुसने के बाद पलट गया. ट्रक में घटना के वक्त सीमेंट की बोरियां भरी थी. घटना के बाद ट्रक से बोरियां जमीन पर आ गिरीं. ट्रक में लदी बोरियां घटना के बाद काफी दूर तक बिखर गई.
घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. एक मवेशी की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं जिस मकान को ट्रक ने क्षतिग्रस्त किया है, वहां रखी 2 स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक ट्रक सीमेंट लेकर बलौदाबाजार से राजनांदगांव के रास्ते डोंगरगांव एक दुकान में पहुंचने के लिए निकला था. ग्राम बगदई में एक कार को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक का टायर फटने से यह घटना हुई है.
पढ़ें: फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के खिलाफ रायपुर में FIR
घटना के बाद से ड्राइवर बाबूलाल फरार हो गया. परिचालक आजुराम साहू को हल्की चोट लगी है. साथ ही इस ट्रक में 2 व्यक्ति भी सवार थे. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद थाने पहुंचाया गया है. घटनास्थल पर दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया था. ग्रामीणों का कहना था कि इस यात्री प्रतीक्षालय में प्रतिदिन कई लोग आते हैं. ऐसे में बड़ी घटना घट सकती थी.