राजनांदगांव/खैरागढ़: साल्हेवारा थाना में भी कपड़ा व्यापारी और CAF जवान के बीच हाथापाई हुई है. इस घटना में दोनों पक्ष ने दुर्व्यवहार और मारपीट की शिकायत की है. गंडई एसडीओपी राकेश जोशी ने बताया कि सीएएफ जवान लिब्रा नाग ने कपड़ा व्यापारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. वहीं व्यापारी अविनाश देवांगन ने भी जवान पर हाथापाई करने की शिकायत की है. फिलहाल दोनों पक्ष की शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है.
जवान पर अवैध उगाही का आरोप
पुलिस ने बताया कि CAF जवान लिब्रा नाग साल्हेवारा के कपड़ा व्यापारी अविनाश देवांगन की दुकान गया था. दुकान में क्या हुआ है. यह जांच का विषय है. जवान ने दुकान में दुर्व्यवहार करने की शिकायत की है. इधर कपड़ा व्यापारी ने बताया कि जवान उगाही की नीयत से दुकान में आया था. विरोध करने पर चला गया, फिर दोपहर में साल्हेवारा पुलिस मुझे थाने बुलाया. मैंने अपने भाई और उसके दोस्त को थाने भेजा था. जहां थाने में ही जवान उनके साथ हाथापाई करने लगा. पूरे घटनाक्रम को थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी देखा है.
पढ़ें- योग को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा: सीएम भूपेश बघेल
निष्पक्ष जांच की जाएगी
व्यापारी अविनाश देवांगन ने गंडई एसडीओपी से शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है. एसडीओपी राकेश जोशी ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है. दोनों पक्ष ने शिकायत की है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा. फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है.