खैरागढ़/राजनांदगांव: देश में लॉकडाउन का चौथा चरण (लॉकडाउन 4) शुरू हो चुका है. बता दें कि देश में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. वहीं इस लॉकडाउन में बाजारों में कई तरह के सामानों की दुकानों में छूट दी गई है. शहर में सराफा बाजार को भी लॉकडाउन में राहत मिली है, लेकिन लॉकडाउन में हुए नुकसान का भरपाई हो पाना भी मुश्किल है. इन दुकानों में पहले की तरह रौनक नहीं लौटी है.
'सबसे ज्यादा बिक्री होता है'
सराफा बाजार को सबसे ज्यादा नुकसान अक्षय तृतीया त्योहार के समय हुआ. व्यापारियों की मानें तो दिवाली के बाद सबसे ज्यादा बिक्री इसी त्योहार में होती है, लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है. ज्वेलर्स दुकान के संचालक जीवन चंद बैद ने बताया कि दुकान खोलने की छूट मिलने के बाद भी नुकसान का भरपाई हो पाना मुश्किल है. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से पूरा शादी सीजन खत्म हो गया. इसके कारण सराफा बाजार में काफी हद तक गिरावट देखी गई है.
पढ़ें- कोरोना संकट : लॉकडाउन 4.0 शुरू, जानिए- नए नियमों में क्या-क्या हुए बदलाव
शादी का ऑर्डर भी कैंसिल
इधर शादी कार्यक्रम नहीं होने से भी सराफा बाजार को नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं शादियों के लिए मिले आर्डर तक केंसल हुए चुके हैं. इससे सराफा व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है. इसकी सालभर भरपाई कर पाना भी व्यापारियों के लिए मुश्किल है, हांलाकि छूट मिलने के बाद लाेग धीरे-धीरे दुकानों में खरीदी करने के लिए पहुंचने लगे हैं. इससे फिलहाल व्यापारियों को मामूली राहत मिल सकती है.
कारीगर भी हुए बेरोजगार
सराफा बाजार में मंदी होने का खामियाजा सोने के कारीगरों को भुगतना पड़ रहा है. ऑर्डर नहीं मिलने से सोने के कारीगरों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उन्हें अपने परिवार के जीवन यापन के लिए सोचना पड़ रहा है.
ये दुकानें नहीं खोली जाएंगी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर लॉकडाउन में कुछ रियायत दी थी. सरकार ने आदेश दिया है कि कंटेनमेंट जोन में तो कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. शराब, तंबाकू उत्पाद की दुकानें, हेयर सैलून, किसी भी तरह के रेस्टोरेंट, सिंगल ब्रांड या मल्टी ब्रांड मॉल्स खोलने की कहीं भी इजाजत नहीं है.