राजनांदगांव: चिचोला चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पब्लिक बस में ब्राउन शुगर की तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार ()Brown sugar smuggling in Rajnandgaon) किया है. चिचोला चौकी क्षेत्र के लाल बहादुर नगर मोड़ ग्राम नारायणगढ़ के पास बस से आरोपियों को पकड़ा गया है. rajnandgaon crime news
आरोपी सौरभ सिन्हा (23 साल) के कब्जे से 6 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है. दूसरे आरोपी सोनू दास मानिकपुरी (34 साल) के कब्जे से 6 ग्राम ब्राउन शुगर और तीसरे आरोपी प्रदीप ठाकुर (31 साल) के कब्जे से 7 ग्राम ब्राउन शुगर यानी टोटल 19 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्त किया है. तीनों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं.आरोपियों से बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत ₹190000 आंकी गई है.
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में आरक्षक की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह ब्राउन शुगर नागपुर से लाई गई है. राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि ''ब्राउन शुगर की तस्करी करने के मामले में चिचोला चौकी पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने 19 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ब्राउन शुगर के संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.''