ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ एसपी से शिकायत, भावनाएं आहत करने का आरोप - एसपी जितेंद्र शुक्ल

राजनांदगांव में ब्राह्मण नवयुवक मंडल ने एसपी से नंदकुमार बघेल के विवादित बयान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की है. इसके साथ ही सदस्यों ने कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के सामने भी विरोध जताने की बात कही है.

Brahmin society complains to SP seeking action against Nand Kumar Baghel
ब्राह्मण नवयुवक मंडल ने की नंदकुमार बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:03 AM IST

Updated : May 27, 2020, 2:38 PM IST

राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ राजनांदगांव जिले के ब्राह्मण नवयुवक मंडल ने एसपी से शिकायत की है. नवयुवक मंडल ने नंदकुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. पदाधिकारियों ने एसपी जितेंद्र शुक्ल से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

ब्राह्मण नवयुवक मंडल ने एसपी को लिखित में शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के पिता आए दिन एक जाति के खिलाफ विवादित बयान देते हैं. जिससे समाज में काफी आक्रोश है. युवाओं ने कहा कि नंद कुमार बघेल लगातार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान देते हैं. ब्राह्मण नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने CM भूपेश बघेल से नंदकुमार बघेल के खिलाफ इस बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए गृह विभाग को निर्देश देने की मांग की है.

सीएम, गृह मंत्री से जताएंगे विरोध

ब्राह्मण नवयुवक मंडल की मांग है कि सीएम तत्काल प्रभाव से एसपी को नंदकुमार बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दें. इस मामले में कड़ी चेतावनी देते हुए युवाओं ने कहा है कि कार्रवाई नहीं होने पर एक हफ्ते के अंदर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के सामने विरोध जताएंगे.

पढ़ें- राजनांदगांव कलेक्टर को धमतरी किया गया तलब, टोपेश्वर वर्मा होंगे नए कलेक्टर

एसपी को शिकायती पत्र सौंपने के लिए गए मंडल ने जल्द कार्रवाई की मांग की है.

राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ राजनांदगांव जिले के ब्राह्मण नवयुवक मंडल ने एसपी से शिकायत की है. नवयुवक मंडल ने नंदकुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. पदाधिकारियों ने एसपी जितेंद्र शुक्ल से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

ब्राह्मण नवयुवक मंडल ने एसपी को लिखित में शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के पिता आए दिन एक जाति के खिलाफ विवादित बयान देते हैं. जिससे समाज में काफी आक्रोश है. युवाओं ने कहा कि नंद कुमार बघेल लगातार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान देते हैं. ब्राह्मण नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने CM भूपेश बघेल से नंदकुमार बघेल के खिलाफ इस बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए गृह विभाग को निर्देश देने की मांग की है.

सीएम, गृह मंत्री से जताएंगे विरोध

ब्राह्मण नवयुवक मंडल की मांग है कि सीएम तत्काल प्रभाव से एसपी को नंदकुमार बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दें. इस मामले में कड़ी चेतावनी देते हुए युवाओं ने कहा है कि कार्रवाई नहीं होने पर एक हफ्ते के अंदर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के सामने विरोध जताएंगे.

पढ़ें- राजनांदगांव कलेक्टर को धमतरी किया गया तलब, टोपेश्वर वर्मा होंगे नए कलेक्टर

एसपी को शिकायती पत्र सौंपने के लिए गए मंडल ने जल्द कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : May 27, 2020, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.