राजनांदगांव: इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी क्रम में राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में भी विधानसभा स्तरीय मेरा बूथ मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम कांग्रेस करा रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ मैनेजमेंट के गुण कार्यकर्ताओं को सिखाया जा रहे हैं. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए.
"फिर बनेगी कांग्रेस सरकार": मीडिया से चर्चा करते हुए राजेश लिलोठिया ने कहा कि "बड़ा उत्साह देखा मैंने यहां. कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों में मुझे खुशी हुई. डिसिप्लिन तरीके से हम संगठन का काम कर रहे हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में हम इस तरह की बैठक करेंगे और कांग्रेस पार्टी की दोबारा सरकार बनेगी. प्रदेश में कांग्रेस की पिछले विधानसभा में जितनी सीटें थी, उसे अधिक इस बार आएंगी."
केंद्र सरकार पर निशाना साधा: वहीं लिलोठिया ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "वह तो झूठों की पार्टी है. कितने वादे किए थे. आज तक पूरे नहीं किए. भाजपा ने तो 2 करोड] रोजगार देने का वादा किया था, अग्निवीर योजना लाकर उनके भविष्य को अग्नि में अग्नि में डालने का काम किया है."
पार्टियां आई एक्टिव मोड में: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लगातार राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. प्रमुख राजनीतिक दलों का बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस की बैठक रखी गई. जिसमें एससी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा और केंद्र की मोदी पर जम कर निशाना साधा और डोंगरगढ़ में चल रहे प्रशिक्षण शिविर को पूरे प्रदेश स्तर पर जल्द शुरू करने की बात करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में फिर एक बार कांग्रेस की जीत का दावा किया.