राजनांदगांव: बड़ी खबर राजनांदगांव से आ रही है. इस बार नक्सलियों ने उस इलाके में ब्लास्ट किए हैं जहां कुछ देर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा होने जा रही है. मुख्यमंत्री की सभा के ठीक पहले एक बड़ा ब्लास्ट नक्सलियों ने करके इलाके में दशहत फैला दी है. नक्सलियों के इस ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवाब घायल हो गया है. घटना राजनांदगांव के मानपुर इलाके की है.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सर्चिंग पार्टी तैनात कर सभास्थल के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रखी थी. सीएम की सभा से 3 किलोमीटर दूर सुरक्षा में तैनात जवान सर्चिंग कर रहे थे, इस बीच एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट किए गए नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी पर नजर रखते हुए इस ब्लास्ट को अंजाम दिया है. घटना में एक जवान घायल हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सीएम की सभा को टारगेट करते हुए इस घटना को अंजाम दिया है.
घटनास्थल से जवानों ने आइइडी ब्लास्ट में उपयुक्त तार और अन्य सामान बारामद किया है. वहीं घायल जवान को जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि 3 ब्लास्ट के बाद नक्सली अन्य स्थान पर ब्लास्ट करने की फिराक में थे.