रायपुर : रायपुर जिले के मंदिरहसौद पुलिस ने सोशल मीडिया पर चाकू के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने के मामले बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी रायपुर के ही रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 चाकू बरामद कर लिया है. मंदिरहसौद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
सोशल मीडिया पर चाकू के साथ फोटो किया अपलोड : ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि सोशल मीडिया पर चाकू के साथ फोटो और वीडियो अपलोड हुआ था. जिसके बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. आरोपियों की तलाश की जा रही थी. पुलिस का मानना है कि आरोपी दहशत फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया साइट पर चाकू के साथ अपना फोटो और वीडियो अपलोड किए थे.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को मंदिरहसौद के रहने वाले दुर्गेश विश्वास और योगेश साहू को गिरफ्तार किया है. यह भी जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी अपने साथ हमेशा चाकू लेकर घूमते हैं. : कीर्तन राठौर, एएसपी (ग्रामीण), रायपुर
हमेशा चाकू लेकर घूमते थे आरोपी : पुलिस की माने तो सोशल मीडिया में अपने साथ चाकू के फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी अपने साथ हमेशा चाकू रखकर घूमते थे. ऐसे में आरोपी कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम भी दे सकते थे. पुलिस की जानकारी में आने के बाद मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया में चाकू के साथ फोटो अपलोड करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.