ETV Bharat / state

Rajnandgaon News: शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भाजपा ने लगाया समस्या सुझाव शिविर - अस्पताल में भाजपा ने लगाया समस्या सुझाव शिविर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में समस्या सुझाव शिविर लगाया है. यहां भाजपाई मरीज और उनके परिजनों से अस्पताल में हो रही समस्या और उनके सुझाव ले रहे हैं.

problem suggestion camp
अस्पताल में भाजपा ने लगाया समस्या सुझाव शिविर
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 3:47 PM IST

अस्पताल में भाजपा ने लगाया समस्या सुझाव शिविर

राजनांदगांव: शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में समस्याओं और सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने समस्या एवं सुझाव शिविर लगाया. मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर यह शिविर भाजपाईयों ने लगाया. मेडिकल कॉलेज में मरीजों को होने वाली समस्याओं और सुविधाओं के अभाव को लेकर यह शिविर लगाई गई. शिविर 12 जून से 19 जून तक चलेगी. जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों से सुझाव ले रहे हैं.

भाजपा ने खोला मोर्चा: शिविर में राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों को किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. सिटी स्कैन, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य मशीनें मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं हैं. इसके लिए लोगों को जिला अस्पताल आना पड़ता है. अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ नर्स की भी समस्या बनी हुई हैं. लोग धूप में बैठने को मजबूर है. इन समस्याओं को सरकार को दूर करना चाहिए. समस्या को गंभीरता से लेते हुए मरीज और उनके परिजनों को सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए.

Rajnandgaon News: हजारों लीटर पानी बहाने का विरोध
Rajnandgaon News: रमन सिंह का राजनांदगांव दौरा, कहा- प्रदेश में किसान सबसे ज्यादा परेशान
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ में फिर बहा हजारों लीटर पानी

लोगों को हो रही दिक्कत: शासकीय मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जिले के लोगों को यह उम्मीद थी कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मेडिकल कॉलेज से मिलेगी. लेकिन यहां की स्थिति विपरीत है. सुविधाओं का अभाव डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से मेडिकल कॉलेज खुद जूझ रहा है. आज भाजपा ने इसको लेकर समस्या एवं सुझाव शिविर का आयोजन कर मरीज और उनके परिजनों से चर्चा की गई. प्रशासन से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग भी भाजपा ने की है.

अस्पताल में भाजपा ने लगाया समस्या सुझाव शिविर

राजनांदगांव: शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में समस्याओं और सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने समस्या एवं सुझाव शिविर लगाया. मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर यह शिविर भाजपाईयों ने लगाया. मेडिकल कॉलेज में मरीजों को होने वाली समस्याओं और सुविधाओं के अभाव को लेकर यह शिविर लगाई गई. शिविर 12 जून से 19 जून तक चलेगी. जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों से सुझाव ले रहे हैं.

भाजपा ने खोला मोर्चा: शिविर में राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों को किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. सिटी स्कैन, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य मशीनें मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं हैं. इसके लिए लोगों को जिला अस्पताल आना पड़ता है. अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ नर्स की भी समस्या बनी हुई हैं. लोग धूप में बैठने को मजबूर है. इन समस्याओं को सरकार को दूर करना चाहिए. समस्या को गंभीरता से लेते हुए मरीज और उनके परिजनों को सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए.

Rajnandgaon News: हजारों लीटर पानी बहाने का विरोध
Rajnandgaon News: रमन सिंह का राजनांदगांव दौरा, कहा- प्रदेश में किसान सबसे ज्यादा परेशान
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ में फिर बहा हजारों लीटर पानी

लोगों को हो रही दिक्कत: शासकीय मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जिले के लोगों को यह उम्मीद थी कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मेडिकल कॉलेज से मिलेगी. लेकिन यहां की स्थिति विपरीत है. सुविधाओं का अभाव डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से मेडिकल कॉलेज खुद जूझ रहा है. आज भाजपा ने इसको लेकर समस्या एवं सुझाव शिविर का आयोजन कर मरीज और उनके परिजनों से चर्चा की गई. प्रशासन से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग भी भाजपा ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.