राजनांदगांव: बेराजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भिलाई के सेफ इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विसेज ने 850 अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, लेबर मिस्त्री और कुली के पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर को राजनांदगांव के रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में संपर्क कर सकते हैं.
प्लेसमेंट कैम्प में होगी भर्ती: 6 दिसंबर को राजनांदगांव के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया है. इच्छुक उम्मीदवार सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक प्लेसमेंट की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के सभी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 04 पासपोर्ट साईज फोटो और रोजगार पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य है.
इन 850 पदों पर निकली भर्ती: भिलाई के सेफ इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विसेज की ओर से 850 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके तहत पांचवीं आठवीं पास युवाओं के लिए सिक्यूरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती होगी. दसवीं बारहवीं के युवाओं के लिए सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती होगी. 12वीं पास या ग्रेजुएट्स के लिए सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 50 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. वहीं 300 पदों पर लेबर को लिए और 200 पदों पर मिस्त्री और कुली की भर्ती की जाएगी. इन सभी पदों के अनुसार ही वेतनमान तय किया गया है.