राजनांदगांव: प्रदेशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. राजनांदगांव में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालात ऐसे हो चुके हैं कि अब सरकारी अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन और वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं भी मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इस बीच संक्रमण से लड़ने के लिए अग्रहरि समाज सामने आया है. उन्होंने प्रशासन को अपना सामाजिक भवन कोविड-19 सेंटर के लिए सौंप दिया है.
CMHO ने की अग्रहरि समाज की प्रशंसा
अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट फव्वारा चौक स्थित अग्रहरि भवन कोरोना मरीजों के अस्थायी निवास के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है. इसके पहले भी ट्रस्ट ने कोरोना से बचाव अभियान में सहयोग करते हुए 51,000 रुपए की राशि जिला कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को दी थी. कलेक्टर ने कहा कि अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट के सहयोग और सहभागिता से कोरोना से लड़ने में जल्द सफलता मिलेगी. CMHO डॉ मिथिलेश चौधरी ने अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट के पहल को प्रशंसनीय कहा.
सरगुजा में 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामचरण अग्रहरि, सचिव प्रदीप अग्रहरि और प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने बताया कि इस कार्य के लिए भवन प्रदान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस अभियान में पूरा समाज जिला प्रशासन के साथ है. अग्रहरि समाज राजनांदगांव के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कहा कि कोविड-19 की इस लड़ाई में एकजुट होकर कार्य करना है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता
कई अन्य समाज ने भी अपने भवन सौंपे
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अलग-अलग समाज के लोगों ने कोविड-19 सेंटर के लिए अपने भवन दिए हैं. इनमें प्रेस क्लब ने भी पहल करते हुए अपना भवन कोविड-19 सेंटर की तरह डेवलप किया है, जिसमें सभी सदस्य मिलकर सेवाएं दे रहे हैं.