ETV Bharat / state

ज्वेलरी व्यापारी से लूट, 12 लाख के सामान के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार - सोने चांदी का व्यापार

ज्वेलरी का काम करने वाले से की गई लूट के मामले को बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

robbery from a jeweller
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 2:26 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 2:55 AM IST

राजनांदगांव: सोने चांदी का व्यापार करने वाले बांधा बाजार निवासी गोपेंद्र गुप्ता से की गई लूट के मामले को बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए घटना का मास्टरमाइंड ने उत्तर प्रदेश से फ्लाइट से आकर स्थानीय आरोपियों की मदद से पूरी घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया

जानकारी के मुताबिक अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के बांधा बाजार इलाके में सोने चांदी का व्यापार करने वाले गोपेंद्र गुप्ता 24 अगस्त को आमा टोला बाजार से व्यापार कर सोने चांदी से भरे बैग को लेकर हांडी टोला रोड से अपने घर जा रहा था. इस बीच कुछ लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और सोने चांदी से भरे बैक को छीनकर फरार हो गए. अंबागढ़ चौकी पुलिस ने घटना में अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग बाजार में व्यापार करते देखे गए हैं. लूट की घटना के बाद यह लोग अचानक गायब हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की और उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा. जहां मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली.

नर्सों की लापरवाही से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है मास्टरमाइंड

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद मेहराज पिता जानू अंसारी बाबूगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने में इसकी भूमिका मास्टरमाइंड की है. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद अरमान, सुनील मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा, करण मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा, मोहम्मद गुलजार पिता युसूफ खान, मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद अरमान ये पांचों आरोपी राजनांदगांव जिले के रहने वाले हैं. इनके साथ मिलकर मोहम्मद मेहराज ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है.

जेवरों की कीमत 12 लाख

एएसपी जय प्रकाश बढ़ई ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. लूट के दौरान आरोपियों ने जो सोने चांदी के जेवरात प्रार्थी से छीने थे, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

राजनांदगांव: सोने चांदी का व्यापार करने वाले बांधा बाजार निवासी गोपेंद्र गुप्ता से की गई लूट के मामले को बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए घटना का मास्टरमाइंड ने उत्तर प्रदेश से फ्लाइट से आकर स्थानीय आरोपियों की मदद से पूरी घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया

जानकारी के मुताबिक अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के बांधा बाजार इलाके में सोने चांदी का व्यापार करने वाले गोपेंद्र गुप्ता 24 अगस्त को आमा टोला बाजार से व्यापार कर सोने चांदी से भरे बैग को लेकर हांडी टोला रोड से अपने घर जा रहा था. इस बीच कुछ लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और सोने चांदी से भरे बैक को छीनकर फरार हो गए. अंबागढ़ चौकी पुलिस ने घटना में अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग बाजार में व्यापार करते देखे गए हैं. लूट की घटना के बाद यह लोग अचानक गायब हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की और उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा. जहां मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली.

नर्सों की लापरवाही से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है मास्टरमाइंड

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद मेहराज पिता जानू अंसारी बाबूगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने में इसकी भूमिका मास्टरमाइंड की है. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद अरमान, सुनील मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा, करण मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा, मोहम्मद गुलजार पिता युसूफ खान, मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद अरमान ये पांचों आरोपी राजनांदगांव जिले के रहने वाले हैं. इनके साथ मिलकर मोहम्मद मेहराज ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है.

जेवरों की कीमत 12 लाख

एएसपी जय प्रकाश बढ़ई ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. लूट के दौरान आरोपियों ने जो सोने चांदी के जेवरात प्रार्थी से छीने थे, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 2:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.