राजनांदगांव: कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन को लेकर सख्त निर्देशों के बावजूद व्यापारी चोरी छिपे दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को सील कर दिया है. इसके साथ ही उनसे 10 हजार रुपए फाइन लिए हैं.
विदेश यात्रा करके छिपाने वालों पर कार्रवाई
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में दो जगहों पर पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. शहर के भरकापारा इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को प्रशासन ने सैनिटाइज करने के बाद लॉकडाउन कर दिया है. वहीं लालबाग इलाके में भी कोरोना संदिग्ध मरीज और अधिक संख्या में विदेश यात्रा से लौटे ऐसे मरीज हैं जिन्होंने जांच नहीं कराया है. इसलिए कलेक्टर ने लालबाग इलाके को सील कर इलाके को लॉकडाउन कर दिया है. इसके बावजूद भी कुछ व्यापारी चोरी-छिपे शहर के अन्य इलाकों में अपनी दुकानें बेधड़क खोल रहे है.
जारी रहेगी कार्रवाई
कलेक्टर ने जयस्तंभ चौक स्थित मंजर ब्रदर्स, जुनीहटरी स्थित साजन ट्रेडर्स को सील करने का आदेश दिया है. वहीं तुलसीपुर बख्तावर चाल में डॉक्टर कंजवानी भी अपना क्लीनिक चला रहे थे. उनके क्लीनिक को भी सील कर 10 हजार का जुर्माना लिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रशासनिक टीम लगातार सूचना मिलने पर ऐसी कार्रवाई जारी रखेगी. टीम ऐसे दुकानों की सूची बनाकर कार्रवाई कर सकती है.