राजनांदगांव : जिले के चौखडियांपारा में संचालित तुलसी नर्सिंग होम के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर ने कार्रवाई की है. नगर निगम कमिश्नर नर्सिंग होम को सील करने पूरे दल के साथ पहुंचे. कमिश्नर ने नर्सिंग होम संचालक को कडी फटकार लगाई और अर्थदंड लगाकर गंभीर कार्रवाई की चेतावनी दी. संचालक पर बायो वेस्ट खुले में फेंकने का आरोप है.
नर्सिंग होम द्वारा अस्पताल के अपशिष्टों को डोर-टू-डोर कचरा लेने वालों के कचरे में डाला जा रहा था. अस्पताल के ऐसे अपशिष्टों को अलग से नष्ट किये जाने का नियम नर्सिंग होम एक्ट में पहले से ही दिया हुआ है, लेकिन संचालक लगातार इसकी अनदेखी कर रहे थे.
डस्टबिन में डालते थे अपशिष्ट
निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सफाईकर्मियों द्वारा भी नर्सिंग होम के संचालकों को अस्पताल के अपशिष्ट को नियमानुसार नष्ट करने कहा जाता रहा. इसके बावजूद भी अपषिष्ट को निगम के डस्टबिन में ही डाला जाता है.
10 हजार का अर्थदंड
निगम कमिश्नर चंद्रकांत कौशिक द्वारा दल-बल के साथ नर्सिंग होम में दबिश देने पर संचालक ने उन्हें आश्वासन दिया और दोबारा इस तरह की अनदेखी नहीं करने की बात कही. इसके बाद निगम कमिश्नर द्वारा नर्सिंग होम पर 10 हजार का अर्थदंड लगाकर चेतावनी दी और सील करने की कार्रवाई को रोक दिया गया.