राजनांदगांव : जिला न्यायालय से पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है. आरोपी को लालबाग पुलिस जिला न्यायालय में पेशी के लिए लेकर आई थी. इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी की पतासाजी की जा रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी मीडिया में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
लालबाग पुलिस जिला न्यायालय में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी 20 वर्षीय बिट्टू सिंह जाट को पेशी के लिए अपने साथ कोर्ट लेकर पहुंची थी. 2 जवानों की अभिरक्षा में बिट्टू थाने से जिला न्यायालय पहुंचा लेकिन वह लगातार फरार होने के लिए मौके तलाश रहा था. इस बीच हथकड़ी से अपना हाथ निकालने में वह कामयाब हुआ और पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया.
मामले की खबर लगते ही एएसपी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने चारों ओर नाकेबंदी किए जाने निर्देश दिए. हालांकि देर शाम तक पुलिस को आरोपी बिट्टू का सुराग नहीं मिल सका है.
पुलिस की लापरवाही आई सामने
मामले में लालबाग पुलिस की लापरवाही सामने आई है. आरोपी के साथ पेशी में पहुंचे जवानों ने बताया कि आरोपी हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया.