ETV Bharat / state

rajnandgaon crime news: राजनांदगांव में अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार, बिहार कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है. जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस सक्रिय रूप से दिन रात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

Accused arrested with illegal pistol
अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 4:29 PM IST

अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव: बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जिले में पुलिस ने रात में चेकिंग और गश्त बढ़ा दी है. बीती रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है. राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि "पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्व और संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रात को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने पास पिस्टल रखा हुआ है. पुलिस ने खाता मैदान तुलसीपुर पहुंचकर युवक शुभम मिश्रा उम्र 26 साल के पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.''

आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज: पिस्टल रखने के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं किया गया. अवैध रूप से पिस्टल और कारतूस रखते पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: Dongargarh : पति ने ही रची पत्नी की हत्या की साजिश, पुलिस को गुमराह करने दिया सुसाइड का रूप

बिहार कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस: पूरे मामले का खुलासा राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर किया गया. आरोपी ने पिस्टल बिहार से लाया था, इसकी जांच की जा रही है. युवक ब्राह्मणपारा आजाद चौक रायपुर का निवासी है. राजनांदगांव में अपने दोस्तों से मिलने आया हुआ था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.

अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव: बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जिले में पुलिस ने रात में चेकिंग और गश्त बढ़ा दी है. बीती रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है. राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि "पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्व और संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रात को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने पास पिस्टल रखा हुआ है. पुलिस ने खाता मैदान तुलसीपुर पहुंचकर युवक शुभम मिश्रा उम्र 26 साल के पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.''

आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज: पिस्टल रखने के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं किया गया. अवैध रूप से पिस्टल और कारतूस रखते पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: Dongargarh : पति ने ही रची पत्नी की हत्या की साजिश, पुलिस को गुमराह करने दिया सुसाइड का रूप

बिहार कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस: पूरे मामले का खुलासा राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर किया गया. आरोपी ने पिस्टल बिहार से लाया था, इसकी जांच की जा रही है. युवक ब्राह्मणपारा आजाद चौक रायपुर का निवासी है. राजनांदगांव में अपने दोस्तों से मिलने आया हुआ था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.