ETV Bharat / state

राजनांदगांव: मां के साथ अवैध संबंध के शक में बेटे ने की शख्स को जान से मारने की कोशिश - Attempt to murder a man in Rajnandgaon

मां के साथ अवैध संबंध के शक में बेटे ने अपनी मां और दोस्त के साथ मिलकर एक शख्स को जान से मारने की कोशिश की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपनी मां को साथ लेकर पीड़ित के घर पहुंचा था. वो पनेका गांव पहुंचा और इस घटना को अंजाम दिया.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:42 AM IST

राजनांदगांव: मां के साथ अवैध संंबंध के शक में बेटे ने अपने दोस्त और मां के साथ मिलकर एक शख्स को जान से मारने की कोशिश की. हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज बसंतपुर अस्पताल में जारी है.

पुलिस के मुताबिक, घटना किरगी गांव की है, जहां 28-29 अक्टूबर की दरम्यानी रात आरोपी अपने साथी और मां को साथ लेकर घायल के घर पहुंचा. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को अपनी बाइक पर बिठाया और सीधे राजनांदगांव के पनेका गांव ले गया. जहां हत्या करने की नीयत से आरोपी ने पीड़ित पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. जिससे वो शख्स बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा, जिसे मृत समझकर आरोपी उसे वहीं छोड़कर वहां से भाग गया. इसी बीच होश में आने के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने साले को दी.

पढ़ें: पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति, कत्ल की वजह कर देगी हैरान

जानकारी मिलते ही पीड़ित का साला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा और उसे इलाज के लिए बसंतपुर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों मां-बेटे बंगाली चाल के वार्ड क्रमांक-38 बसंतपुर के रहने वाले हैं.

मां के साथ संबंधों को लेकर करता था शक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपनी मां और पीड़ित के बीच अवैध संबंधों को लेकर शक करता था. बताया जा रहा है कि पीड़ित का आरोपी के घर आना-जाना था, इसे लेकर अक्सर विवाद होता था. आरोपी को पीड़ित का अपने घर आना-जाना बिल्कुल पसंद नहीं था.

राजनांदगांव: मां के साथ अवैध संंबंध के शक में बेटे ने अपने दोस्त और मां के साथ मिलकर एक शख्स को जान से मारने की कोशिश की. हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज बसंतपुर अस्पताल में जारी है.

पुलिस के मुताबिक, घटना किरगी गांव की है, जहां 28-29 अक्टूबर की दरम्यानी रात आरोपी अपने साथी और मां को साथ लेकर घायल के घर पहुंचा. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को अपनी बाइक पर बिठाया और सीधे राजनांदगांव के पनेका गांव ले गया. जहां हत्या करने की नीयत से आरोपी ने पीड़ित पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. जिससे वो शख्स बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा, जिसे मृत समझकर आरोपी उसे वहीं छोड़कर वहां से भाग गया. इसी बीच होश में आने के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने साले को दी.

पढ़ें: पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति, कत्ल की वजह कर देगी हैरान

जानकारी मिलते ही पीड़ित का साला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा और उसे इलाज के लिए बसंतपुर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों मां-बेटे बंगाली चाल के वार्ड क्रमांक-38 बसंतपुर के रहने वाले हैं.

मां के साथ संबंधों को लेकर करता था शक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपनी मां और पीड़ित के बीच अवैध संबंधों को लेकर शक करता था. बताया जा रहा है कि पीड़ित का आरोपी के घर आना-जाना था, इसे लेकर अक्सर विवाद होता था. आरोपी को पीड़ित का अपने घर आना-जाना बिल्कुल पसंद नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.