ETV Bharat / state

राजनांदगांव: देवर ने भाभी की सब्बल मारकर की हत्या, की थी ये गुस्ताखी - मामूली विवाद

शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर खुटेरी गांव में मामूली विवाद पर देवर ने भाभी के सर पर सब्बल मारकर निर्मम हत्या कर दी है.

भाभी को सब्बल मारकर की हत्या
भाभी को सब्बल मारकर की हत्या
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 7:41 AM IST

राजनांदगांव: शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर खुटेरी गांव में मामूली विवाद पर देवर ने भाभी के सिर पर सब्बल मारकर हत्या कर दी. आरोपी द्रोण को भाभी का उसकी पत्नी के साथ रोक-टोक करना बुरा लगता था. इस बात से वह अक्सर आहत रहता था. इसके बाद शनिवार देर शाम को उसने इसी बात पर मौका देखते हुए सब्बल से अपनी भाभी पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

सब्बल मारकर उतारा मौत के घाट
सब्बल मारकर उतारा मौत के घाट

दरअसल, खुटेरी गांव निवासी मंगलू राम के बेटे शिवा और द्रोण साहू एक साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं. दोनों की 1 साल पहले एक साथ शादी हुई थी. घर में माता-पिता के अलावा दोनों भाई और उनकी पत्नियां रहती हैं. शिवा और द्रोण ड्राइवर का काम करते हैं. शनिवार को शिवा गांव में ही अपने बड़े पिताजी सुकालू साहू के घर गया था.

सब्बल मारकर किया था घायल

वहीं द्रोण बाकी सदस्यों के साथ घर में था, लेकिन लगभग 4 बजे आक्रोशित होकर अपनी भाभी सोनम साहू को सब्बल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम सोनम को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
सोमनी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी द्रोण के खिलाफ धारा 302 IPC के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 'वह अक्सर अपनी भाभी को अपनी पत्नी के कामकाज में रोक-टोक करता देखता था. इस बात को लेकर कई बार उसने भाभी के साथ विवाद भी किया, लेकिन अचानक गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दे दिया'

राजनांदगांव: शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर खुटेरी गांव में मामूली विवाद पर देवर ने भाभी के सिर पर सब्बल मारकर हत्या कर दी. आरोपी द्रोण को भाभी का उसकी पत्नी के साथ रोक-टोक करना बुरा लगता था. इस बात से वह अक्सर आहत रहता था. इसके बाद शनिवार देर शाम को उसने इसी बात पर मौका देखते हुए सब्बल से अपनी भाभी पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

सब्बल मारकर उतारा मौत के घाट
सब्बल मारकर उतारा मौत के घाट

दरअसल, खुटेरी गांव निवासी मंगलू राम के बेटे शिवा और द्रोण साहू एक साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं. दोनों की 1 साल पहले एक साथ शादी हुई थी. घर में माता-पिता के अलावा दोनों भाई और उनकी पत्नियां रहती हैं. शिवा और द्रोण ड्राइवर का काम करते हैं. शनिवार को शिवा गांव में ही अपने बड़े पिताजी सुकालू साहू के घर गया था.

सब्बल मारकर किया था घायल

वहीं द्रोण बाकी सदस्यों के साथ घर में था, लेकिन लगभग 4 बजे आक्रोशित होकर अपनी भाभी सोनम साहू को सब्बल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम सोनम को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
सोमनी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी द्रोण के खिलाफ धारा 302 IPC के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 'वह अक्सर अपनी भाभी को अपनी पत्नी के कामकाज में रोक-टोक करता देखता था. इस बात को लेकर कई बार उसने भाभी के साथ विवाद भी किया, लेकिन अचानक गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दे दिया'

Intro:राजनांदगांव. शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम खुटेरी में मामूली विवाद पर देवर ने भाभी के सर पर सब्बल मारकर निर्मम हत्या कर दी है आरोपी द्रोण को अपनी भाभी का अपनी पत्नी के साथ रोक-टोक करना बुरा लगता था इस बात से वह अक्सर आहत रहता था शनिवार देर शाम उसने इस बात पर सब्बल से अपनी भाभी पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई।

Body:मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुटेरी निवासी मंगलू राम के बेटे शिवा और द्रोण साहू एक साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं दोनों की 1 साल पहले एक साथ शादी हुई थी। घर में माता पिता के अलावा दोनों भाई तथा उनकी पत्नियां रहती हैं शिवा और द्रोण ड्राइवरी का काम करते हैं शनिवार को शिवा गांव में ही अपने बड़े पिताजी सुकालू साहू के घर गया था। द्रोण घर में बाकी सदस्यों के साथ में था। लगभग 4 बजे आक्रोशित होकर अपनी भाभी सोनम साहू उम्र 26 साल को सब्बल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों द्वारा डायल 112 को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के द्वारा गंभीर रूप से घायल सोनम साहू को उनके परिजनों के साथ उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई।


Conclusion:आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

सोमनी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी द्रोण के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में ले लिया है पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अक्सर अपनी भाभी को अपनी पत्नी के कामकाज में रोक-टोक करता देखता था इस बात को लेकर कई बार उसने भाभी के साथ विवाद भी किया लेकिन आज अचानक गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दे दिया।
Last Updated : Jan 19, 2020, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.