ETV Bharat / state

राजनांदगांव: सांप के काटने से 8 साल की मासूम की मौत - girl child died in Rajnandgaon

राजनांदगांव में सांप केे काटने से एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बच्ची मवेशियों के लिए पानी भर रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

girl child died due to snake bite
सांप के काटने से बच्ची की मौत
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:14 AM IST

राजनांदगांव: जिले के बाजार अतरिया से सटे परसुली गांव में सांप के काटने से एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बच्ची घर में काम कर रही थी, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. परिजन बच्ची को आनन-फानन में खैरागढ़ सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

girl child died due to snake bite
सांप के काटने से बच्ची की मौत

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह बच्ची मवेशियों को पानी पिलाने के लिए पानी भर रही थी. इसी दौरान बच्ची के साथ यह घटना हुई है. परिजनों को इस बात का पता तब लगा जब मासूम बच्ची रोने लगी, बच्ची की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने सांप को जाते हुए देखा. बता दें कि बारिश के कारण जहरीले जीव-जंतु निकल रहे हैं.

बिलासपुर में भी हो चुकी है ऐसी घटना

वहीं बिलासपुर में भी सांप के कटाने से 6 महीने के बच्चे की जान चली गई. मामला 17 अप्रैल का है, जब कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल बरपाली में सांप के काटने से 6 महीने के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई.परिजनों ने घटना के बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद बच्चे को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राइमरी ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: सांप काटने से युवक और मासूम की मौत

ऐसे हुआ था हादसा

दरअसल बरपाली मोहल्ला के बासेनडीह में सत्यम कुमार की मां उसे खाट पर सुलाकर नहाने के लिए गई थी. इस दौरान वहां एक जहरीले सांप ने आकर बच्चे को काट लिया, जिसके बाद बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. बच्चे की आवाज सुन मां जब वहां आई तो उसने कमरे से सांप को निकलते हुए देखा, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में 112 को सूचना दी और इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

राजनांदगांव: जिले के बाजार अतरिया से सटे परसुली गांव में सांप के काटने से एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बच्ची घर में काम कर रही थी, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. परिजन बच्ची को आनन-फानन में खैरागढ़ सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

girl child died due to snake bite
सांप के काटने से बच्ची की मौत

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह बच्ची मवेशियों को पानी पिलाने के लिए पानी भर रही थी. इसी दौरान बच्ची के साथ यह घटना हुई है. परिजनों को इस बात का पता तब लगा जब मासूम बच्ची रोने लगी, बच्ची की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने सांप को जाते हुए देखा. बता दें कि बारिश के कारण जहरीले जीव-जंतु निकल रहे हैं.

बिलासपुर में भी हो चुकी है ऐसी घटना

वहीं बिलासपुर में भी सांप के कटाने से 6 महीने के बच्चे की जान चली गई. मामला 17 अप्रैल का है, जब कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल बरपाली में सांप के काटने से 6 महीने के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई.परिजनों ने घटना के बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद बच्चे को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राइमरी ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: सांप काटने से युवक और मासूम की मौत

ऐसे हुआ था हादसा

दरअसल बरपाली मोहल्ला के बासेनडीह में सत्यम कुमार की मां उसे खाट पर सुलाकर नहाने के लिए गई थी. इस दौरान वहां एक जहरीले सांप ने आकर बच्चे को काट लिया, जिसके बाद बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. बच्चे की आवाज सुन मां जब वहां आई तो उसने कमरे से सांप को निकलते हुए देखा, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में 112 को सूचना दी और इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.