ETV Bharat / state

खैरागढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, नहीं कम हो रही लापरवाही - कोरोना मरीजों की पहचान

राजनांदगांव के खैरागढ़ ब्लॉक में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. प्रशासन ने यहां के 5 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है, लेकिन स्थानीय लोग कंटेनमेंट जोन में लापरवाही बरत रहे हैं. प्रशासन के दिशा-निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है.

containment zone declared
5 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 5:47 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:40 AM IST

खैरागढ़: शहर में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पांच वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जहां जरूरी दुकानों को छोड़कर बाकी को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन पहले ही दिन लापरवाह लोगों ने कंटेनमेंट जोन में आदेश की धज्जियां उड़ाई. प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन वाले इलाके को बांस और बल्ली से ब्लॉक किया है. वहीं कुछ रास्तों पर पुलिस भी तैनात की गई है. इसके बाद भी कंटेनमेंट जोन में लोगों की लापरवाही कम नहीं हुई है.

यहां दिनभर प्रतिबंधित दुकानों के आधे शटर खोलकर खरीदी-बिक्री होती रही, साथ ही लोग बिना मास्क लगाए खरीदारी करते देखे गए. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण पर रोक लगा पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. प्रशासन की ओर से 7 से 2 बजे तक दी गई छूट का भी पालन नहीं किया गया. शहर के पांच वार्ड कंटेनमेंट जोन में हैं. इन वार्डों में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन लोग हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

containment zone declared
नहीं कम हो रही लापरवाही

पढ़ें: अगर शादी की हो रही तैयारी तो पढ़ें प्रशासन के नए गाइडलाइन, अब अनुमति लेना अनिवार्य

कंटेनमेंट जोन में नहीं दिखी सख्ती

शहर में लगातार कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. इसके बाद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हुई है. यही वजह है कि हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लोगों की लापरवाही पर प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए शहर के पांच वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर एक 12 बिंदुओं का दिशा-निर्देश जारी किया था, साथ ही निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी, लेकिन पहले दिन निर्देश में जारी सख्तियां देखने को नहीं मिलीं.

इन वार्डों में कंटेनमेंट जोन

शहर के कंटेनमेंट जोन में दाउचौरा वार्ड 16, टिकरापारा वार्ड 18, अंबेडकर वार्ड 19, सिविल लाइन वार्ड 20 और गोलबाजार वार्ड 5 शामिल हैं. कंटेनमेंट जोन की निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रही सीएमओ सीमा बख्शी ने पालिका की टीम के साथ शहर का निरीक्षण किया. उन्होंने सुबह ब्लॉक किए गए वार्डों में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं की गई है.

खैरागढ़: शहर में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पांच वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जहां जरूरी दुकानों को छोड़कर बाकी को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन पहले ही दिन लापरवाह लोगों ने कंटेनमेंट जोन में आदेश की धज्जियां उड़ाई. प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन वाले इलाके को बांस और बल्ली से ब्लॉक किया है. वहीं कुछ रास्तों पर पुलिस भी तैनात की गई है. इसके बाद भी कंटेनमेंट जोन में लोगों की लापरवाही कम नहीं हुई है.

यहां दिनभर प्रतिबंधित दुकानों के आधे शटर खोलकर खरीदी-बिक्री होती रही, साथ ही लोग बिना मास्क लगाए खरीदारी करते देखे गए. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण पर रोक लगा पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. प्रशासन की ओर से 7 से 2 बजे तक दी गई छूट का भी पालन नहीं किया गया. शहर के पांच वार्ड कंटेनमेंट जोन में हैं. इन वार्डों में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन लोग हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

containment zone declared
नहीं कम हो रही लापरवाही

पढ़ें: अगर शादी की हो रही तैयारी तो पढ़ें प्रशासन के नए गाइडलाइन, अब अनुमति लेना अनिवार्य

कंटेनमेंट जोन में नहीं दिखी सख्ती

शहर में लगातार कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. इसके बाद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हुई है. यही वजह है कि हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लोगों की लापरवाही पर प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए शहर के पांच वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर एक 12 बिंदुओं का दिशा-निर्देश जारी किया था, साथ ही निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई थी, लेकिन पहले दिन निर्देश में जारी सख्तियां देखने को नहीं मिलीं.

इन वार्डों में कंटेनमेंट जोन

शहर के कंटेनमेंट जोन में दाउचौरा वार्ड 16, टिकरापारा वार्ड 18, अंबेडकर वार्ड 19, सिविल लाइन वार्ड 20 और गोलबाजार वार्ड 5 शामिल हैं. कंटेनमेंट जोन की निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रही सीएमओ सीमा बख्शी ने पालिका की टीम के साथ शहर का निरीक्षण किया. उन्होंने सुबह ब्लॉक किए गए वार्डों में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं की गई है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.