राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. यह और न फैले, उसके लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गई हैं. जिसके कारण इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अध्ययनरत 38 विदेशी स्टूडेंट्स वहीं फंस गए हैं. इनमें श्रीलंका, मॉरीशस और अन्य देशों के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. विदेशों में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से एडवायजरी जारी कर उन्हें विश्वविद्यालय में ही रुकने के लिए कहा गया है.
हवाई यात्रा पर रोक
संगीत विवि में इस सत्र में श्रीलंका और मॉरीशस के कुल 39 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. जिनमें से एक छात्र होली से पहले ही विदेश लौट गया है. उसे आने के लिए फिलहाल मना कर दिया गया है. वहीं 38 विद्याथियों को यूनिवर्सिटीज में ही सुरक्षित रखकर उनकी यात्रा पर रोक लगा दी गई है.
सभी का चेकअप पूरा
इधर एडवायजरी जारी होने के बाद सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. बीएमओ डॉ विवेक बिसेन ने शुरुआती दौर में ही हेल्थ चेकअप कर लिया था. राहत वाली बात यह है कि ये छात्र-छात्राएं बहुत दिनों से घर नहीं गए हैं, इस वजह से डरने वाली कोई बात नहीं है.