राजनांदगांव/खैरागढ़: स्कूली बच्चों को बांटी जा रही खाद्यान्न सामग्री में धांधली का मामला सामने आया है. डीईओ ने तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं तीनों शिक्षकों को बीईओ कार्यालय अटैच कर दिया गया है.
![3 teachers suspended in rajnandgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6707041_279_6707041_1586327781089.png)
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक बच्चों को बांटे जा रहे खाद्यान्न सामाग्री में एक से डेढ़ किलो चावल कम दे रहे थे. ग्रामीणों की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने इसके लिए जांच टीम भी गठित की थी.
![3 teachers suspended in rajnandgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6707041_638_6707041_1586327653929.png)
निलंबित किए गए शिक्षकों में खैरागढ़ के सिंगारघाट प्राथमिक शाला की सहायक शिक्षक एलबी सुलोचना रामटेके को सस्पेंड किया गया है. वहीं डोंगरगढ़ के बोरतालाव प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक एलबी मनीष कुमार बडोले और मिडिल स्कूल के अवधेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.