इटावा/छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 5 लोग घायल हैं. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी एक ही परिवार के लोग हैं. जो छत्तीसगढ़ से कासगंज बेटी की शादी करने जा रहे थे. थाना बकेवर क्षेत्र में गाड़ी का ब्रेक फेल होने की वजह से इनकी गाड़ी एक खड़े वाहन से जा टकराई जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. शादी के लिए जा रहे परिवार में अचानक मातम छा गया है. एक्सीडेंट में मरने वालों में बेटी की मां और उसके दो सगे भाई शामिल हैं. वही अभी जिला अस्पताल में उसकी दो छोटी बहन, पिता और ड्राइवर का इलाज चल रहा है.
हादसे में घायल ज्योति ने बताया कि उनका परिवार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रहता है. मेरी शादी 12 जून को होनी थी, जिसके लिए पूरा परिवार छत्तीसगढ़ से परमिशन लेकर कासगंज जा रहा था. हमारा घर कासगंज में है. रास्ते में हम लोग रात में सोए हुए थे. जब मेरी आंख खुली तो हम सीधे अस्पताल में थे. उसने यह भी बताया कि उसके पिता को चोट आई है. बता दें अभी बेटी को उसके भाइयों और मां के मौत की जानकारी नहीं दी गई है. उसे बताया गया है कि उनका इलाज कहीं और चल रहा है.
पढ़ें:छत्तीसगढ़: डरा रहे हैं बढ़ते आंकड़े, कुल संक्रमित 361, एक्टिव 282
घायल वर्षा ने पुलिस को लगाया फोन
घायल वर्षा ने बताया कि वह लोग जब रात में खाना खाकर 3 बजे चले तो सब लोग सो गए थे. लेकिन जैसे ही घटना हुई मेरी आंख खुल गई. आनन-फानन उसने पुलिस को फोन किया. मौके पर पुलिस ने आकर सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं उसने यह भी बताया कि वह लोग यहां पर अपनी बड़ी बहन की शादी के लिए आए हुए थे.
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि यह घटना रात में हुई. जिसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ही सभी लोगों को वहां से रेस्क्यू किया. जिसमें 3 की मौत हो चुकी है वहीं 5 लोगों का इलाज चल रहा है.