ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में 221 नए मरीजों की पुष्टि - राजनांदगांव में नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

राजनांदगांव में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में गुरुवार को 221 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं गुरुवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार 093 हो गई है, जिनका इलाज राजनांदगांव के कोविड-19 अस्पताल और कोरोना केयर सेंटर्स में जारी है.

221-new-corona-positive-patients-found-in-Rajnandgaon
राजनांदगांव में नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:36 AM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी जिले के अलग-अलग ब्लॉक से 221 कोरोना के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक कोरोना के 10 हजार 299 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इनमें से 8 हजार 118 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. वहीं अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2092 है. इसके अलावा कोरोना से जिले में 89 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए कई तरह की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से जिले में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं.

पढ़ें: बस्तर दशहरा: रथ परिचालन के लिए नए नियम, कोरोना टेस्ट के बाद शामिल होंगे युवा

ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की संख्या ज्यादा

कोरोना की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरह से खतरे की घंटी है. ऐसे समय में लोगों को जागरूकता दिखानी होगी और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि अगर वे कहीं भी बाहर जा रहे हैं, तो सोशल डिस्टेंसिंग के गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि संक्रमित होने से बचा जा सके.

राजनांदगांव: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी जिले के अलग-अलग ब्लॉक से 221 कोरोना के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक कोरोना के 10 हजार 299 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इनमें से 8 हजार 118 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. वहीं अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2092 है. इसके अलावा कोरोना से जिले में 89 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए कई तरह की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से जिले में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं.

पढ़ें: बस्तर दशहरा: रथ परिचालन के लिए नए नियम, कोरोना टेस्ट के बाद शामिल होंगे युवा

ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की संख्या ज्यादा

कोरोना की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरह से खतरे की घंटी है. ऐसे समय में लोगों को जागरूकता दिखानी होगी और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि अगर वे कहीं भी बाहर जा रहे हैं, तो सोशल डिस्टेंसिंग के गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि संक्रमित होने से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.