ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 11 आईटीबीपी जवान समेत 20 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि - कोविड-19 न्यूज

राजनांदगांव जिले में मंगलवार को 20 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें 11 आईटीबीपी के जवान हैं, इसके अलावा 8 संक्रमित मरीज शहर से हैं, वहीं एक डोंगरगढ़ ब्लॉक से है. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

20 new corona patients including 11 ITBP jawans
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 7:06 PM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक जिले में 440 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में आम लोगों के साथ आईटीबीपी के जवान भी लगातार संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को फिर 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 11 आईटीबीपी के जवान हैं, इसके अलावा 8 पॉजिटिव मरीज शहर से हैं, वहीं एक डोंगरगढ़ ब्लॉक का रहने वाला है.

11 आईटीबीपी के जवान कोरोना संक्रमित मिले

राजनांदगांव संक्रमण के मामले में अब राज्य में दूसरे स्थान पर आ चुका है. इसके साथ ही चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि आईटीबीपी के जवान भी अब कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इसके पहले आईटीबीपी कैंप से 47 जवान संक्रमण का शिकार हुए थे और अब 11 जवान फिर से संक्रमित पाए गए हैं. ITBP कैंप में ही 58 जवान अबतक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

खंगाला जा रहा ट्रेवल हिस्ट्री

आईटीबीपी के जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग संक्रमित जवानों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही कैंप के जवानों की टेस्टिंग की तरफ भी ध्यान दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग कैंप के जवानों की टेस्टिंग जल्दी शुरू करने की तैयारी में है. फिलहाल संक्रमित पाए गए जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री तैयार की जा रही है. इसके आधार पर जो लोग संक्रमित जवानों के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

पढ़ें-राजनांदगांव में एक बार फिर टोटल लॉकडाउन की तैयारी, 23 जुलाई से तालाबंदी

मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सावधानी से काम लेना होगा. खासकर शासकीय कार्यालयों में प्रवेश करते समय मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में संक्रमण का खतरा ज्यादा बना रहता है. इसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना चाहिए.

पढ़ें-राजनांदगांव: ITBP कैंप में कोरोना विस्फोट, एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

टोटल लॉकडाउन के आदेश

कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एक बार फिर शहर में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिक निगम राजनांदगांव के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके तहत 23 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे से 29 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

राजनांदगांव: जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक जिले में 440 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में आम लोगों के साथ आईटीबीपी के जवान भी लगातार संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को फिर 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 11 आईटीबीपी के जवान हैं, इसके अलावा 8 पॉजिटिव मरीज शहर से हैं, वहीं एक डोंगरगढ़ ब्लॉक का रहने वाला है.

11 आईटीबीपी के जवान कोरोना संक्रमित मिले

राजनांदगांव संक्रमण के मामले में अब राज्य में दूसरे स्थान पर आ चुका है. इसके साथ ही चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि आईटीबीपी के जवान भी अब कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इसके पहले आईटीबीपी कैंप से 47 जवान संक्रमण का शिकार हुए थे और अब 11 जवान फिर से संक्रमित पाए गए हैं. ITBP कैंप में ही 58 जवान अबतक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

खंगाला जा रहा ट्रेवल हिस्ट्री

आईटीबीपी के जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग संक्रमित जवानों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही कैंप के जवानों की टेस्टिंग की तरफ भी ध्यान दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग कैंप के जवानों की टेस्टिंग जल्दी शुरू करने की तैयारी में है. फिलहाल संक्रमित पाए गए जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री तैयार की जा रही है. इसके आधार पर जो लोग संक्रमित जवानों के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

पढ़ें-राजनांदगांव में एक बार फिर टोटल लॉकडाउन की तैयारी, 23 जुलाई से तालाबंदी

मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सावधानी से काम लेना होगा. खासकर शासकीय कार्यालयों में प्रवेश करते समय मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में संक्रमण का खतरा ज्यादा बना रहता है. इसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना चाहिए.

पढ़ें-राजनांदगांव: ITBP कैंप में कोरोना विस्फोट, एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

टोटल लॉकडाउन के आदेश

कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एक बार फिर शहर में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिक निगम राजनांदगांव के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके तहत 23 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे से 29 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.