राजनांदगांव : जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर दिन कोई न कोई कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति सामने आ रहा है. सोमवार को जिले में एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके पहले आमगांव से एक साथ 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के डोंगरगढ़, छुरिया और अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें डोंगरगढ़ शहर से तीन मरीज, डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम हरसिंगी से तीन पॉजिटिव, अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिनकापार से दो और ग्राम पंचायत कोरचाटोला से एक मरीज, वहीं छुरिया के आमगांव से फिर तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा चुका है. सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो रेड जोन महाराष्ट्र से जिले में पहुंचे हैं.
पढ़ेंः-राजनांदगांवः क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही! बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
क्वॉरेंटाइन सेंटर में सावधानी बरतने की सलाह
क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएचएमओ मिथिलेश चौधरी ने कहा है कि यहां रहने वाले लोग सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें. इसके साथ ही एक-दूसरे के सामानों को भी हाथ लगाने से बचें. पूरी तरीके से अपने आपको अलग रखने की कोशिश करें.
पढ़ेंः-राजनांदगांव: महाराष्ट्र से लौटा एक और युवक मिला कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 34 पहुंच चुकी है. अब तक केवल एक ही पॉजिटिव मरीज ने रिकवरी की है.