भिलाई : शनिवार का दिन टाउनशिप में रहने वाले दो परिवारों के लिए जीवनभर का दर्द लेकर आया.सेक्टर 8 चौक के पास शनिवार सुबह तेज गति से बाइक चलाते हुए दो युवक डिवाइडर से जा टकराएं,जिसमें दोनों की घटना स्थल में ही मौत हो गई.हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
कैसे हुआ हादसा ? : घटना सुबह 7 बजे सेक्टर 8 चौक के पास की है. जहां तेज गति से बाइक चला रहा अविनाश शर्मा का नियंत्रण बाइक से खो गया.जिससे अविनाश और पीछे बैठा अवियंश डिवाइडर से जा टकराया.जिससे दोनों के सिर पर गहरी चोट लगी.आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना भिलाई नगर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 112 की मदद से उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर परिजन भी पहुंचे .शवों का पोस्टमॉर्टम लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल में करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
कौन थे मृतक ? : अविनाश कैलाश नगर श्रीराम हाईट्स में रहता था.जो संतोष वर्मा का इकलौता बेटा था. संतोष वर्मा रायपुर निक्को कंपनी में मैनेजर के पद पर हैं. अविनाश बैंगलोर में एक आईटी कंपनी में जॉब करता था. उसने वहीं से बीई किया और फिर कैंपस सेलेक्शन के बाद पिछले ढाई साल से जॉब कर रहा था.दीपावली में वो लंबी छुट्टी पर घर आया था.उसे 4 जनवरी को वापस बैंगलोर जाना था.वहीं अवियंश राउरकेला बिहार का निवासी था. उसके पिता नहीं है. अवियंश की घर पर काम करके अपने बेटे का लालन पोषण कर रही थी.वो बेटे के साथ दो दिन पहले ही भिलाई के शादी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी.
बाइक रेसिंग के शौक में मिली मौत : एएसपी ( शहर ) अभिषेक झा ने बताया कि अविनाश और अवियंश सहित 6 लड़के शनिवार सुबह 5 बजे सिविक सेंटर चाय पीने के लिए आए थे. ये लोग तीन अलग-अलग बाइक में थे. टाउनशिप में पहुंचने के बाद तीनों बाइकर्स ने सेंट्रल एवेन्यू सड़क में बाइक रेसिंग की. ठंड और कोहरा होने के कारण अविनाश को सड़क का कट नहीं दिखा और बाइक सेक्टर 8 के डिवाइडर से टकरा गई.जिसमें दोनों सड़क में गिरे.सिर में गहरी चोट लगने के कारण दोनों की मौत हो गई.