बिलासपुर : यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुबोध हरितवाल बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूथ कांग्रेस की नई मुहिम को लोगों के सामने रखा.
दरअसल, यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार के NRC के विरोध में अब NRU नाम की एक मुहिम चला रही है, जिसका मतलब है नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट. इसके जरिए वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताएंगे कि देश में कितनी ज्यादा गरीबी और बेरोजगारी है.
'NRU, NRC से बेहतर'
यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव का कहना है कि, देश में बेरोजगारी जैसे कई बड़े गंभीर और चिंताजनक मुद्दे हैं. फिर भी केंद्र की बीजेपी सरकार जानबूझकर देश को धर्म के आधार में बांटने वाली राजनीति कर रही है. आज देश में नागरिकता देने और लेने से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार देना जरूरी है. ऐसे में NRU, NRC से बेहतर है'.
टोल फ्री नंबर जारी
NRU के लिए यूथ कांग्रेस ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जिसमें पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा फोन करके अपनी बेरोजगारी दर्ज करा सकते हैं. यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने बिलासपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मुहिम को छत्तीसगढ़ के हर जिले, ब्लॉक और ग्रामीण स्तर तक लेकर जाएंगे.