रायपुर: राजभवन पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. जहां उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि जल्द से जल्द आदेश कर जीपीसी कमेटी को बनाएं. बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने चरणबद्ध तरीके से अलग अलग जगहों पर अडानी के विरोध में कई प्रदर्शन किए. इसी कड़ी में गुरुवार को राजभवन में सुरक्षा बेरीकेट को तोड़ते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी और नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे लगाए.
"राहुला गांधी पिछले 72 घंटों से JPC की मांग कर रहे हैं": युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की "एलआईसी (LIC) और एसबीआई (SBI) में देश के आम आदमी का पैसा जमा रहता है. जिसे देश के प्रधानमंत्री ने अपने उद्योगपति मित्रों को लूटने का अधिकार दिया है. इसी के विरोध में युथ कांग्रेस और देश भर में आंदोलन कर रही है. संसद में हमारे नेता मांग कर रहे हैं कि इस घोटाले की जांच जाए. इस घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच के लिए हमारे नेता राहुल गांधी पिछले 72 घंटों से मांग कर रहे हैं. इंडियन युथ कांग्रेस दिल्ली में संसद भवन के आगे आंदोलन कर रही है और छत्तीसगढ़ युथ कांग्रेस यहां रायपुर में राजभवन गए थे राज्यपाल के पास प्रधानमंत्री के नाम खत लेकर कि इस मामले में जेपीसी जांच की जाए."
"जेपीसी जांच के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन": युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की "छत्तीसगढ़ चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में प्रदर्शन अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करते जा रही है. जिस प्रकार नरेंद्र मोदी ने गौतम अडानी को सरकारी एलआईसी (LIC) और एसबीआई (SBI) से नियम को ताक में रखते हुए लोन दिया गया. जिसको लेकर गुरूवार को हमने प्रदर्शन कर राजभवन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और जेपीसी कमेटी की मांग को लेकर राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और यह मांग किया गया कि राष्ट्रपति केंद्र सरकार को आदेशित कर जेपीसी की गठन करें और इसकी निष्पक्ष जांच हो."