रायपुर: राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, मान बस्ती में भूषण बेस नाम के व्यक्ति ने मिट्टी तेल डालकर खुद को आग लगा ली. परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तब उन्होंने माना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और झुलसे युवक को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने भूषण बेस को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि माना बस्ती निवासी भूषण बेस मानसिक रोगी था और शराब पीने का आदी था. गुरुवार को भूषण ने अपने आप पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. परिजनों ने आनन-फानन में आग बुझाई और तत्काल पुलिस को सूचना दी. लेकिन भूषण को बचाया नहीं जा सका, वह बुरी तरह झुलस चुका था.
पढ़ें-कोविड-19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेंटल हेल्थ केयर पर जारी किए दिशानिर्देश
विकराल होती मेंटल हेल्थ की समस्या
छत्तीसगढ़ में मानसिक रोग की समस्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना महामारी की वजह से भी मेंटल हेल्थ की समस्या बढ़ी है. ETV भारत की टीम इस विषय में मनोरोग विशेषज्ञों से बात की थी, उनका कहना था कि जब मन में गलत ख्याल आए तो उन्हें शांत रहने की जरूरत है और परिजनों से बात करने की जरूरत है.