रायपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को छत्तीसगढ़वासियों ने भी पूरी एनर्जी के साथ सेलीब्रेट किया. प्रदेश के सभी जिलों, शहरों और गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. प्रदेश में 60 लाख लोगों ने एक साथ योग कर रिकॉर्ड बनाया है.
दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगाभ्यास करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश वासियों से योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया.
कहां, कैसे मनाया गया योग दिवस-
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे प्रदेश में लगभग 60 लाख लोगों ने योग अभ्यास किया, वहीं राजधानी रायपुर स्थित सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में 600 बच्चों ने एक साथ योग किया.
- बिलासपुर के कंपनी गार्डन में लोगों ने योग दिवस पर अभ्यास किया. योग गुरु बताते हैं कि इसका एकमात्र उपचार योग ही है, जो तन के साथ साथ मन को भी स्वस्थ रखता है.
- जशपुर में योग दिवस के अवसर पर रणजीता स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजन में लगभग 3 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही जल योग का भी प्रदर्शन हुआ. इसके साथ ही जिले के तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों में भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. योग कार्यक्रम में सब से आकर्षण का केंद्र रहा जल योगा. योग प्रशिक्षक ने कारीबन एक घंटे तक पानी की सतह पर लेटकर योगा कर के लोगों को हैरान कर दिया.
- गरियाबंद में बालक हाई स्कूल में करीब 1 हजार लोगों ने एक साथ योग किया. एक घंटे चले योग कार्यक्रम में लोगों ने खासी रुचि दिखाई.
- कोंडागांव में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर योगाभ्यास किया. ताड़ासन, वृक्षासन, वक्रासन, भद्रासन, मकरासन, भुजंगासन, श्वासन, कपालभाति, प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम का अभ्यास लोगों ने किया. इसके अलावा योग सत्र के समापन पर सभी ने योगासनों को निरंतर दैनिक जीवन में जारी रखने का संकल्प भी लिया.
- बेमेतरा में भी पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जहां जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नगर के गणमान्य और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. विधायक आशीष कुमार छाबड़ा भी शामिल हुए.
- कवर्धा जिले के अलग-अलग स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया था. सभी विभाग के मुख्य अधिकारी, कर्मचारी, शहर के युवा, महिलाओं, पुरुषों और स्कूलों बच्चों ने भी योग शिविर में भाग लिया.
- बलौदा बाजार में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं कार्यक्रम में नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को शामिल होना था लेकिन वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.