रायपुर: राजधानी रायपुर के वृंदावन हॉल में साधना फाउंडेशन और आचार्य सरयुकांत झा स्मृति संस्थान की ओर से नवयुवक रचनाकारों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में नवयुवक रचनाकारों के साथ-साथ देश के प्रसिध्द रचनाकार भी शामिल हुए हैं. इस दौरान नवयुवक रचनाकार और देश के प्रसिध्द साहित्यकारों के बीच लेखन शैली पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
बता दें कि सोशल मीडिया में मैसेज में लिखने वाले युवक आजकल खुद को लेखक समझने लगे हैं, जिसको देखते हुए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध साहित्यकार कार्यशाला में नवयुवकों को लिखने का तरीका, लिखने की शैली क्या होनी चाहिए, किस लेखन को लेखक के दृष्टिकोण से सही ठहराया जाए. इन सारी बातों पर ध्यान रखते हुए कार्यशाला में चर्चा की गई.
नवयुवकों के लिए रखी गई कार्यशाला
इस दौरान साधना फाउंडेशन की सचिव शुबरा ठाकुर ने बताया कि 'कार्यशाला नवयुवकों के लिए रखी गई है, जिसमें नवयुवकों के साथ-साथ देश के कई लेखकों को चर्चा के लिए बुलाया गया है. इस चर्चा में कई लेखक और साहित्यकार देश के कोने-कोने से पहुंचे थे, जिसमें से मुंबई से प्रसिध्द साहित्यकार पवन तिवारी भी आए हुए हैं.