रायपुर: देश सहित पूरे विश्व में इन दिनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गूंज है. हर कोई 22 जनवरी को अयोध्या जाकर अपनी जिंदगी को सफल बनाना चाहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पर्दे के पीछे रहकर राम नाम का जाप कर लोगों को पुण्य बांट रहे हैं. कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी को भला कौन नहीं जानता, सिसायत के कामों से फुर्सत पाकर वो धर्म कर्म के कामों में भी अपना समय गुजारते हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा की मोहन मंडावी के नाम सबसे ज्यादा रामायण की प्रति बांटने का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भी दर्ज हो गया है.
मोहन मंडावी ने बांटी 51000 रामायण की प्रतियां: कांकेर सांसद मोहन मंडावी बिना किसी शुल्क के अबतक प्रदेश में 51 हजार रामाणय की प्रतियां बांट चुके हैं. धर्म और रामजी में उनकी भारी आस्था को देखते हुए खुद सीएम विष्णुदेव साय ने उनको अब नया नाम दे दिया है. सीएम साय अब मोहन मंडावी को रामायणी सांसद के नाम से पुकारते हैं. मोहन मंडावी खुद कह चुके हैं रामायण बांटकर उनको जो खुशी होती है वो किसी और काम से नहीं मिलती. लोगों को धर्म कर्म से जोड़ना उनको रामाणय देना अपने आप में बड़ा पुण्य काम है. सीएम साय ने भी कहा कि जो पुण्य काम मोहन मंडावी कर रहे हैं उसकी जितनी तारीफ हो कम है.
पूरा छत्तीसगढ़ हुआ राममय: राम मंदिर के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं. खुद सीएम विष्णु देव साय ने 3000 क्विंटल सुगंधित चावल प्रसाद के लिए अयोध्या भेजा था. भक्तों को जो प्रसाद वितरण किया जाएगा उसमें छत्तीसगढ़ का सुगंधित चवाल भी शामिल रहेगा. छत्तीसगढ़ के भक्त इस बात से काफी खुश हैं कि रामजी के ननिहाल का चावल प्रसाद के तौर पर भक्तों के बीच बांटा जाएगा.