ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के राम भक्त सांसद ने सबसे ज्यादा रामाणय बांटने का बनाया विश्व रिकार्ड, जानिए - रामाणय बांटने का विश्व रिकार्ड

World Record Of BJP MP Mohan Mandavi कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी अबतक 51 हजार लोगों को रामचरित मानस की प्रति बांट चुके हैं. अब तक किसी ने भी बिना किसी शुल्क के इतने रामायण की पुस्तकें नहीं बांटी हैं. मोहन मंडावी के नाम अब रामचरित मानस बांटने का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भी दर्ज हो गया है. खुद सीएम विष्णु देव ने मोहन मंडावी का रामायणी सांसद के नाम से पुकारना शुरु कर दिया है.

BJP MP Mohan Mandavi
सबसे ज्यादा रामाणय बांटने का विश्व रिकार्ड
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 8:32 PM IST

रायपुर: देश सहित पूरे विश्व में इन दिनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गूंज है. हर कोई 22 जनवरी को अयोध्या जाकर अपनी जिंदगी को सफल बनाना चाहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पर्दे के पीछे रहकर राम नाम का जाप कर लोगों को पुण्य बांट रहे हैं. कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी को भला कौन नहीं जानता, सिसायत के कामों से फुर्सत पाकर वो धर्म कर्म के कामों में भी अपना समय गुजारते हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा की मोहन मंडावी के नाम सबसे ज्यादा रामायण की प्रति बांटने का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भी दर्ज हो गया है.

मोहन मंडावी ने बांटी 51000 रामायण की प्रतियां: कांकेर सांसद मोहन मंडावी बिना किसी शुल्क के अबतक प्रदेश में 51 हजार रामाणय की प्रतियां बांट चुके हैं. धर्म और रामजी में उनकी भारी आस्था को देखते हुए खुद सीएम विष्णुदेव साय ने उनको अब नया नाम दे दिया है. सीएम साय अब मोहन मंडावी को रामायणी सांसद के नाम से पुकारते हैं. मोहन मंडावी खुद कह चुके हैं रामायण बांटकर उनको जो खुशी होती है वो किसी और काम से नहीं मिलती. लोगों को धर्म कर्म से जोड़ना उनको रामाणय देना अपने आप में बड़ा पुण्य काम है. सीएम साय ने भी कहा कि जो पुण्य काम मोहन मंडावी कर रहे हैं उसकी जितनी तारीफ हो कम है.

पूरा छत्तीसगढ़ हुआ राममय: राम मंदिर के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं. खुद सीएम विष्णु देव साय ने 3000 क्विंटल सुगंधित चावल प्रसाद के लिए अयोध्या भेजा था. भक्तों को जो प्रसाद वितरण किया जाएगा उसमें छत्तीसगढ़ का सुगंधित चवाल भी शामिल रहेगा. छत्तीसगढ़ के भक्त इस बात से काफी खुश हैं कि रामजी के ननिहाल का चावल प्रसाद के तौर पर भक्तों के बीच बांटा जाएगा.

सीएम विष्णुदेव साय ने अयोध्या राम मंदिर के लिए भेजा छत्तीसगढ़ का 3000 क्विंटल सुगंधित चावल
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: प्रसाद में मिलेंगे देसी घी में बने मोतीचूर के लड्डू, रामरज और राम मंदिर की फोटो
अयोध्या से 5 ईंटें चंडीगढ़ लाए थे रामजी लाल तिलकधारी, 12 साल लड़ी कानूनी लड़ाई

रायपुर: देश सहित पूरे विश्व में इन दिनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गूंज है. हर कोई 22 जनवरी को अयोध्या जाकर अपनी जिंदगी को सफल बनाना चाहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पर्दे के पीछे रहकर राम नाम का जाप कर लोगों को पुण्य बांट रहे हैं. कांकेर से बीजेपी सांसद मोहन मंडावी को भला कौन नहीं जानता, सिसायत के कामों से फुर्सत पाकर वो धर्म कर्म के कामों में भी अपना समय गुजारते हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा की मोहन मंडावी के नाम सबसे ज्यादा रामायण की प्रति बांटने का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भी दर्ज हो गया है.

मोहन मंडावी ने बांटी 51000 रामायण की प्रतियां: कांकेर सांसद मोहन मंडावी बिना किसी शुल्क के अबतक प्रदेश में 51 हजार रामाणय की प्रतियां बांट चुके हैं. धर्म और रामजी में उनकी भारी आस्था को देखते हुए खुद सीएम विष्णुदेव साय ने उनको अब नया नाम दे दिया है. सीएम साय अब मोहन मंडावी को रामायणी सांसद के नाम से पुकारते हैं. मोहन मंडावी खुद कह चुके हैं रामायण बांटकर उनको जो खुशी होती है वो किसी और काम से नहीं मिलती. लोगों को धर्म कर्म से जोड़ना उनको रामाणय देना अपने आप में बड़ा पुण्य काम है. सीएम साय ने भी कहा कि जो पुण्य काम मोहन मंडावी कर रहे हैं उसकी जितनी तारीफ हो कम है.

पूरा छत्तीसगढ़ हुआ राममय: राम मंदिर के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं. खुद सीएम विष्णु देव साय ने 3000 क्विंटल सुगंधित चावल प्रसाद के लिए अयोध्या भेजा था. भक्तों को जो प्रसाद वितरण किया जाएगा उसमें छत्तीसगढ़ का सुगंधित चवाल भी शामिल रहेगा. छत्तीसगढ़ के भक्त इस बात से काफी खुश हैं कि रामजी के ननिहाल का चावल प्रसाद के तौर पर भक्तों के बीच बांटा जाएगा.

सीएम विष्णुदेव साय ने अयोध्या राम मंदिर के लिए भेजा छत्तीसगढ़ का 3000 क्विंटल सुगंधित चावल
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: प्रसाद में मिलेंगे देसी घी में बने मोतीचूर के लड्डू, रामरज और राम मंदिर की फोटो
अयोध्या से 5 ईंटें चंडीगढ़ लाए थे रामजी लाल तिलकधारी, 12 साल लड़ी कानूनी लड़ाई
Last Updated : Jan 18, 2024, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.