रायपुर: भनपुरी स्थित जूट मिल में मजदूरों को काम से निकालने पर आक्रोशित मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी. मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें बिना किसी सूचना के नौकरी से निकाल दिया. जिसे लेकर उन्होंने विरोध जताया.
राजधानी रायपुर के खमतराई थाना अंतर्गत भनपुरी स्थित छत्तीसगढ़ जूट मिल में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. यहां काम से निकालने पर आक्रोशित मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन किया. मजदूरों के आंदोलन को देखते हुए फैक्ट्री प्रबंधन ने इसकी सूचना खमतराई पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें.
बलौदाबाजार में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली
मजदूरो ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने बाहरी मजदूरों को काम में रख लिया गया है. अचानक काम से निकालने की वजह से मजदूरों परेशान हैं. उनकी रोजी-रोटी संकट में आ गई है.
खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि फैक्ट्री में उत्पादन कम होने की वजह से मजदूरों को तीन शिफ्ट के बजाए दो शिफ्ट में बुलाया जा रहा. प्रबंधन ने मजदूरों को काम से निकाल दिया है. जिसके कारण मजदूरों में आक्रोश है. इसी को लेकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दे रहे हैं.