रायपुर : काउंटिंग स्थल पर नतीजों में देरी की वजह से गेट के बाहर भीड़ जमा रही. जिसे देखते हुए मतगणना स्थल के बाहर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.
रायपुर के नतीजे
- वार्ड 14 रमन मंदिर वार्ड - बीजेपी के सूर्यकांत राठौर जीते
- वार्ड 21 वार्ड - बीजेपी के सुनील चंद्राकर जीते
- वार्ड 1 - बीजेपी के कमलेश वर्मा जीते
जिसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खास उत्साह नजर आया. फिलहाल 32 वार्डों पर कांग्रेस आगे चल रही है, वहीं 27 वार्डों पर बीजेपी, एक पर जेसीसी (जे) और 10 वार्डों में निर्दलीय आगे चल रहे हैं.