ETV Bharat / state

VIDEO: लाठी लेकर शराब दुकान पहुंची महिलाएं, पुलिस ने संभाला मोर्चा

रायपुर के खमतराई में शराब की दुकानों के खुल जाने का वहां की महिलाओं ने विरोध किया. महिलाएं लाठी लेकर शराब दुकान पहुंची, जहां पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया.

women-opposed-liquor-shops-in-khamtarai-raipur
विरोध करती महिलाएं
author img

By

Published : May 5, 2020, 5:02 PM IST

Updated : May 5, 2020, 8:22 PM IST

रायपुर: केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 4 मई से शराब दुकानें खोल दी गई हैं. शराब दुकानों के खुलते ही बड़ी संख्या में मदिरा प्रेमी शराब दुकानों में पहुंचने लगे. इसी बीच खमतराई थाना क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद शराब की दुकान का महिलाओं घेराव किया. महिलाएं लगातार प्रदेश में शराब दुकान खोलने का विरोध कर रही हैं.

महिलाओं ने किया विरोध

लाठी लेकर सभी महिलाएं शराब दुकान पहुंची और दुकान खुलने का विरोध करने लगीं. महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराने का प्रयास करने लगा. कुछ देर तक समझाइश देने के बाद महिलाएं वापस लौट गईं. पुलिस ने मौके पर महिलाओं के साथ शामिल 6 स्थानीय लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया.

पढ़ें-इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा, हमने बना ली है कोरोना की एंटीबॉडी

कई जगहों पर हो रहा विरोध

इधर भीड़ बढ़ने पर कई दुकानों को समय से पहले बंद भी कर दिया गया था. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया. पुलिस की टीम लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. ऐसे में शराब दुकानों के खुल जाने से लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलने का डर भी सता रहा है.

करोड़ों की बिकी शराब

पूरे प्रदेश में शराब दुकान खुलने के पहले ही दिन तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख रुपए तक की शराब बेची गई है. इसके साथ ही शराब की लिमिट भी बढ़ा दी गई है. कई लोग शराब दुकानों के बंद होने के डर से पहले से ही अधिक मात्रा में शराब खरीदकर इकट्ठा करने में जुट गए हैं.

लोगों से प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कह रहा है, लेकिन शराब दुकानों में कुछ समय तक ही सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिलती है. खमतराई में शराब दुकानों के खुलते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

रायपुर: केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 4 मई से शराब दुकानें खोल दी गई हैं. शराब दुकानों के खुलते ही बड़ी संख्या में मदिरा प्रेमी शराब दुकानों में पहुंचने लगे. इसी बीच खमतराई थाना क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद शराब की दुकान का महिलाओं घेराव किया. महिलाएं लगातार प्रदेश में शराब दुकान खोलने का विरोध कर रही हैं.

महिलाओं ने किया विरोध

लाठी लेकर सभी महिलाएं शराब दुकान पहुंची और दुकान खुलने का विरोध करने लगीं. महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराने का प्रयास करने लगा. कुछ देर तक समझाइश देने के बाद महिलाएं वापस लौट गईं. पुलिस ने मौके पर महिलाओं के साथ शामिल 6 स्थानीय लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया.

पढ़ें-इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा, हमने बना ली है कोरोना की एंटीबॉडी

कई जगहों पर हो रहा विरोध

इधर भीड़ बढ़ने पर कई दुकानों को समय से पहले बंद भी कर दिया गया था. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया. पुलिस की टीम लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. ऐसे में शराब दुकानों के खुल जाने से लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलने का डर भी सता रहा है.

करोड़ों की बिकी शराब

पूरे प्रदेश में शराब दुकान खुलने के पहले ही दिन तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख रुपए तक की शराब बेची गई है. इसके साथ ही शराब की लिमिट भी बढ़ा दी गई है. कई लोग शराब दुकानों के बंद होने के डर से पहले से ही अधिक मात्रा में शराब खरीदकर इकट्ठा करने में जुट गए हैं.

लोगों से प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कह रहा है, लेकिन शराब दुकानों में कुछ समय तक ही सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिलती है. खमतराई में शराब दुकानों के खुलते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

Last Updated : May 5, 2020, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.