ETV Bharat / state

रायपुर : IP क्लब में DRY DAY पर परोसी शराब, सामाजिक कार्यकर्ता की टीम ने किया स्टिंग ऑपरेशन

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:16 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 11:09 PM IST

सामाजिक कार्यकर्ता ने रायपुर के आईपी क्लब प्रबंधन पर प्रशासन के आदेशों की अवहेलना किए जाने का आरोप लगाया है.

Wine served on dry day in raipur
ड्राई डे पर बेचा जा रहा शराब

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान और मतगणना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 19 से 21 दिसंबर और 24 दिसंबर को ड्राई-डे यानी कि शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान शराब परोसने की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा की टीम ने राजधानी के आईपी क्लब में एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जहां 21 दिसंबर को ड्राई-डे को देर रात तक ग्राहकों को शराब परोसी गई.

IP क्लब में DRY DAY पर परोसी शराब

पढ़ें:कांकेर: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, घर से किया था अगवा

इस मामले को लेकर ममता शर्मा ने क्लब प्रबंधन पर प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी' पर भी कटाक्ष करते हुए सरकार पर भी सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम ड्राई डे के दिन आईपी क्लब पहुंची और देर रात शराब खरीदा और उसका बिल भी बनवाया, जिससे यह पता चल सके कि होटल में ड्राई डे के दिन भी शराब बेची जा रही थी.

10:30 के बाद नहीं दी जाती है शराब

वहीं होटल के जनरल मैनेजर चिन्मय का कहना है कि रायपुर में आचार संहित लागू नहीं है. रात तक शराब परोसे जाने पर कहा कि यहां शराब 10:30 तक दी जाती है, लेकिन पीने वाले उसके बाद भी क्लब में बैठे रहते हैं. रात 10:30 के बाद शराब नहीं दी जाती है.

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान और मतगणना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 19 से 21 दिसंबर और 24 दिसंबर को ड्राई-डे यानी कि शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान शराब परोसने की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा की टीम ने राजधानी के आईपी क्लब में एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जहां 21 दिसंबर को ड्राई-डे को देर रात तक ग्राहकों को शराब परोसी गई.

IP क्लब में DRY DAY पर परोसी शराब

पढ़ें:कांकेर: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, घर से किया था अगवा

इस मामले को लेकर ममता शर्मा ने क्लब प्रबंधन पर प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी' पर भी कटाक्ष करते हुए सरकार पर भी सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम ड्राई डे के दिन आईपी क्लब पहुंची और देर रात शराब खरीदा और उसका बिल भी बनवाया, जिससे यह पता चल सके कि होटल में ड्राई डे के दिन भी शराब बेची जा रही थी.

10:30 के बाद नहीं दी जाती है शराब

वहीं होटल के जनरल मैनेजर चिन्मय का कहना है कि रायपुर में आचार संहित लागू नहीं है. रात तक शराब परोसे जाने पर कहा कि यहां शराब 10:30 तक दी जाती है, लेकिन पीने वाले उसके बाद भी क्लब में बैठे रहते हैं. रात 10:30 के बाद शराब नहीं दी जाती है.

Intro:आईपी क्लब में ड्राई डे पर शराब परोसने का लगा आरोप, जीएम ने कहा नहीं है ड्राई डे...

रायपुर । नगरी निकाय चुनाव के लिए मतदान और मतगणना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 19 से 21 दिसंबर और 24 दिसंबर को ड्राई डे यानी कि शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके कुछ बड़े होटलों और क्लबों के प्रबंधन द्वारा प्रशासन के इन आदेशों की अवहेलना किए जाने का आरोप लगा है ।

Body:हम बात कर रहे हैं नया रायपुर स्थित आईपी क्लब की । जहां 21 दिसंबर ड्राई डे के दिन देर रात तक ग्राहकों को शराब परोसी गई । आप भी देखिए यह नजारा...

यह आरोप समाज सेविका ममता शर्मा ने लगाया है इतना ही नहीं ममता शर्मा और उनकी टीम ड्राई डे के दिन आईपी क्लब पहुची ओर देर रात शराब खरीदा और उसका बिल भी बनवाया जिससे यह पता चल सके कि होटल में ड्राई डे के दिन भी शराब बेची जा रही थी।
बाइट ममता शर्मा समाज सेविका

वही होटल के जनरल मैनेजर चिन्मय का कहना है नया रायपुर में नगरी निकाय चुनाव नहीं है और यहां ड्राई डे घोषित नहीं किया गया है साथ ही देर रात तक शराब परोसे जाने पर चिन्मय ने कहा कि यहा शराब 10:30 बजे तक दी जाती है लेकिन पीने वाले उसके बाद भी होटल में बैठे रहते हैं 10:30 बजे के बाद होटल में शराब नहीं दी जाती है ।
बाइट:- चिन्मय, जनरल मैनेजर , आईपी क्लब

Conclusion:ड्राई डे पर देर तक परोसे जाने के मामले को लेकर ममता शर्मा ने जहां क्लब के द्वारा के आदेशों की अवहेलना Kये जाने का आरोप लगाया है वहीं इस मामले ने क्लब ने किसी भी तरह के आदेशों की अवहेलना न किए जाने पर अपनी सफाई रखी है अब देखने वाली बात है कि इस पूरे मामले को लेकर आपकारी विभाग सहित संबंधित विभागों के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है

Last Updated : Dec 22, 2019, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.