रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान और मतगणना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 19 से 21 दिसंबर और 24 दिसंबर को ड्राई-डे यानी कि शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान शराब परोसने की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा की टीम ने राजधानी के आईपी क्लब में एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जहां 21 दिसंबर को ड्राई-डे को देर रात तक ग्राहकों को शराब परोसी गई.
पढ़ें:कांकेर: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, घर से किया था अगवा
इस मामले को लेकर ममता शर्मा ने क्लब प्रबंधन पर प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी' पर भी कटाक्ष करते हुए सरकार पर भी सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम ड्राई डे के दिन आईपी क्लब पहुंची और देर रात शराब खरीदा और उसका बिल भी बनवाया, जिससे यह पता चल सके कि होटल में ड्राई डे के दिन भी शराब बेची जा रही थी.
10:30 के बाद नहीं दी जाती है शराब
वहीं होटल के जनरल मैनेजर चिन्मय का कहना है कि रायपुर में आचार संहित लागू नहीं है. रात तक शराब परोसे जाने पर कहा कि यहां शराब 10:30 तक दी जाती है, लेकिन पीने वाले उसके बाद भी क्लब में बैठे रहते हैं. रात 10:30 के बाद शराब नहीं दी जाती है.