रायपुर: दिन-ब-दिन लोग आधुनिकता की ओर बढ़ते जा रहे हैं. आज के समय में मोबाइल ने पूरी दुनिया को एक डिवाइस में समेट दिया है. इसके साथ ही 2009 में लॉन्च हुए व्हाट्सएप ने सभी के मोबाइल में कहीं ना कहीं अपनी जगह बना ली है. आज के समय में बात की जाए, तो पूरी दुनिया में 200 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन 8 जनवरी 2021 को व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आया है, जिसे लेकर पूरी दुनिया में हंगामा मचा हुआ है.
साइबर एक्सपर्ट की राय
साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू का कहना है कि आज के समय में लोगों का ज्यादा कंसर्न प्राइवेसी को लेकर है, जो काफी अच्छी बात है. अगर आप व्हाट्सएप पर आए नए प्राइवेसी अपडेट को देखें, तो पर्सनल चैट आज भी सिक्योर है. एंड टू एंड इंक्रिप्टेड है, साथ ही आपका ग्रुप चैट भी एंड टू एंड इंक्रिप्टेड है. व्हाट्सएप लोगों की लोकेशन तो ले रहा है, लेकिन इसे शेयर नहीं कर रहा है. इसके साथ ही कॉन्टैक्ट डीटेल भी ले रहा है, लेकिन उसे वह किसी के साथ शेयर नहीं कर रहा है, क्योंकि अगर वह कॉन्टैक्ट नहीं लेगा, तो कैसे पहचान करेगा कि कौन संबंधित व्यक्ति का दोस्त है और कौन नहीं.
व्हाट्सएप की मोनोपॉली
व्हाट्सएप ग्राहक का कुछ बेसिक डाटा ले रहा है, जिसे लेकर आज सभी लोगों का कंसर्न है. इसमें जो मेजर डिफरेंस आया है, वह यह है कि जब भी आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं, उसमें आपको ऑप्शन मिलता है कि आपको उसे अलाऊ करना है या नहीं करना है. बिना अलाऊ किए भी उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन अब व्हाट्सएप जो सिक्योरिटी अपडेट्स लाया है, उसमें साफ कर दिया गया है कि अगर उनकी पॉलिसी को अलाऊ नहीं करते, तो 8 फरवरी के बाद व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यहां कहीं ना कहीं व्हाट्सएप की मोनोपॉली दिख रही है कि वह लोगों को फोर्स कर रहे हैं कि आपको उस एप्लीकेशन में बने रहने के लिए आपको उनके टर्म्स मानने पड़ेंगे. कोई भी एप्लीकेशन अगर फोर्स कर रहा है, तो ये कहीं ना कहीं जबरदस्ती है और लोगों को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा.
बिजनेस पर्पस के लिए यूज होगा डाटा
साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि मैसेज चाहे व्हाट्सएप पर भेजें, चाहे फेसबुक पर भेजें, चाहे इंस्टाग्राम पर भेजें, तीनों को कनेक्ट कर दिया गया है, ताकि उसे मार्केटिंग पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जा सके. इसलिए अपडेट लाया गया है, ताकि इनका बिजनेस आगे बढ़े और वे जमकर पैसे कमाएं. क्योंकि व्हाट्सएप अभी भी फ्री है, इसलिए नई पॉलिसी लाई गई है.
'व्हाट्सएप की नई पॉलिसी भारतीयों के डेटा पर सीधा खतरा'
साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा का कहना है कि व्हाट्सएप की नई पॉलिसी कहीं ना कहीं भारतीयों के डाटा पर एक सीधा खतरा है. यही वजह है कि कहीं ना कहीं यह मामला कोर्ट तक भी पहुंच रहा है कि हम इस तरह की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाएं और इनके टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट ना करें, हालांकि यह लोगों की इंडिविजुअल चॉइस होगी कि वह इसे एक्सेप्ट करना चाहते हैं या नहीं.
पेमेंट फीचर पर यूपीआई शेयर करने पर बैंकिंग को लेकर भी बढ़ सकता खतरा
पेमेंट फीचर को लेकर, लोकेशन को लेकर या जो भी हम बात करते हैं यह सारी चीजें अगर बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल होती हैं, तो यह सीधे तौर पर हमारे बैंकिंग के लिए बड़ा खतरा हो सकता है.
व्हाट्सएप के अलावा ये हैं दूसरे मैसेजिंग एप्लीकेशन
भारत के लोग व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग एप्लीकेशन को छोड़कर दूसरे कई ऐसे मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
टेलीग्राम, सिग्नल, हाइक, जियो चैट जैसे ऑप्शन है जिन्हें लोग व्हाट्सएप के अलावा इस्तेमाल कर सकते हैं. लोगों को ऐसे अल्टरनेटिफ के बारे में नहीं सोचना चाहिए, जिनके सरवर बाहर है, जिससे यही दिक्कत है दोबारा भविष्य में ना आए. जरूरी है डेटा सुरक्षा के लिए सब एकत्रित हो और इसके खिलाफ आवाज उठाएं.
विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होगा डाटा
जब आपके डाटा का एक्सेस व्हाट्सएप के पास होगा तो वह अन्य कंपनियों को यूजर प्रोफाइलिंग के लिए मुहैया करा सकेगा. इस आधार पर विज्ञापन तय होंगे. लोगों का डेटा एक्ससे करने पर व्हाट्सएप को लोगों के एक्सप्रेस बिहेवियर के बारे में पता रहेगा, यानी कैसे रेस्टोरेंट्स में जाते है, किस तरह और किस रेंज के ब्रांड्स पर पैसा खर्च करते हैं इत्यादि जानकारी व्हाट्सएप के पास होगी.
व्हाट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी अपडेट पर युवाओं की राय
ETV भारत ने कुछ युवाओं से भी बात की. हर्षल वर्मा ने बताया कि व्हाट्सएप जो अभी नया पॉलिसी अपडेट निकाला है. वह बिल्कुल गलत है क्योंकि वह हमारा निजी डाटा शेयर कर रहा है ऐसे कई सारी चीजें हैं जो हम शेयर करना नहीं चाहते, इसके लिए मोबाइल हमेशा लॉक भी रखते हैं तो यह बिल्कुल गलत बात है. उन्होंने बताया कि वे अब नए मैसेजिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने लगे है.
युवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी व्हाट्सएप जो नई पॉलिसी ला रहा है उसके तहत जो भी हमारी प्राइवेसी है वह हमसे ले लेगा इसके अलावा जो पेमेंट गेटवे का ऑप्शन दे रहा है यूपीआई पेमेंट का वह भी हम उस में ऐड ऑन कर रहे हैं तो हो सकता है हमारा वह भी निजी डेटा लीक हो जाए. यह बहुत सारी चीज है जो लोगों को देखनी पड़ेगी.
व्हाट्सएप की नई पॉलिसी के तहत व्हाट्सएप ग्रुप लिंक, बिजनेस अकाउंट और प्रोफाइल फोटो को शेयर कर सकता है. व्हाट्सएप ग्रुप लिंक फॉर ऑल, प्रोफाइल, फोटो ग्राफ, वीडियो इकट्ठा करेगा. यह मोबाइल के साथ टेबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप के जरिए भी इकट्ठा किया जाएगा. व्हाट्सएप को डाटा इकट्ठा करने के लिए ग्राहक को लेनदेन डाटा, मोबाइल इंफॉर्मेशन, लोकेशन, आईपी डील और डाटा शेयर करने के लिए सहमति देनी होगी. इसके अलावा बिजनेस अकाउंट से शेयर होने वाले मैसेज को भी व्हाट्सएप पढ़ सकेगा.