रायपुर/दुर्ग/चांपा/कोंडागांव/एमसीबी: छत्तीसगढ़ में 198 पदों पर निकाय चुनाव और नगर पंचायत उपचुनाव हुआ है. इसमें खरोरा, दुर्ग और चांपा में कांग्रेस को जीत मिली है. जबकि अहिवारा में भाजपा ने अपना परचम लहराया है.
कुल 537 प्रत्याशी थे मैदान में: बता दें कि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के 198 पद के लिए वोटिंग हुई थी. इसके लिए 537 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
खरोरा में कांग्रेस की जीत: रायपुर के खरोरा नगर पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. यहां वार्ड नंबर 13 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुआ, जहां से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा धनकर को 97 वोटों से हराया है. ये वार्ड भाजपा का अभेद किला रहा है. यहां इससे पहले 3 बार भाजपा जीत दर्ज कर चुकी है. हालांकि इस बार कांग्रेस ने बाजी मार ली है. इस उपचुनाव में कुल 234 मत पड़े, जिसमें भाजपा को 65, कांग्रेस को 162 मत मिले.
दुर्ग के अहिवारा में भाजपा को मिली जीत: दुर्ग जिले के अहिवारा नगर पालिका परिषद के वार्ड 14 में हुए पार्षद उपचुनाव में भाजपा ने जीत की बाजी मारी है. भाजपा प्रत्याशी मीनी जोशी ने जीत का परचम लहराया है.
चांपा उपचुनाव में कांग्रेस का कमाल: जांजगीर-चांपा के चांपा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 24 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने 113 वोटों से जीत हासिल की है. भूपेन्द्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी विद्याभूषण को हराया है.
दुर्ग कसारीडीह उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत: दुर्ग नगर निगम के वार्ड 42 कसारीडीह में पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव में कांग्रेस की प्रीति गीते ने जीत हासिल की है. इस चुनाव में प्रीति गीते को 1391 मत मिले हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी कांता साहू को मात्र 744 मत मिले हैं.
एमसीबी के खोंगापानी नगर पंचायत में कांग्रेस की जीत: खोंगापानी नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र कोल निर्विरोध जीते हैं. दरअसल, धर्मेंद्र कोल ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित शिकायत के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के वन विभाग में मानदेय लेने के दस्तावेज पेश किए थे. इस पर नगरपालिका अधिनियम के तहत भाजपा प्रत्याशी दुर्योधन सिंह का नामांकन खारिज कर दिया गया था. इसे भाजपा विधायक गुलाब कमरो की साजिश बता रही है.
कोंडागांव वार्ड नंबर 18 कांग्रेस को मिली जीत: कोंडागांव के वार्ड नंबर 18 में कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी मीना साहू ने शानदार जीत हासिल की है. भाजपा की संगीता देवांगन को 21 वोटों से हराकर मीना साहू जीत गई हैं. मतगणना में कांग्रेस की मीना साहू को 390 वोट मिले जबकि बीजेपी की संगीता को 369 वोट मिले थे.