रायपुर: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल की टीम ने शनिवार कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में टीम ने प्रदेश में चल रही योजनाओं की सराहना की है.
पढ़ें- 'छत्तीसगढ़ में नहीं हुई शराब बंदी पर 'शराब मंडी' बन गई'
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल की रिपोर्ट
- इस रिपोर्ट में टीम ने प्रदेश को TB मुक्त करने की दिशा में किए जा रहे कुछ कार्यों की सराहना की है.
- इसके साथ ही कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट में कुछ कार्यों की समीक्षा करने को भी कहा गया है.
- रिपोर्ट में मितानिन के काम की सराहना की गई है.
- अब तक चल रही योजनाओं को हर 15 दिन में समीक्षा करने के सुझाव भी दिए हैं.
- स्वास्थ्य विभाग और WHO की टीम ने प्रदेश में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की है.
- परीक्षण के दौरान उन्हें कई अस्पतालों में मशीनें भी कम नजर आई है. उसे उन्होंने सुधारने को कहा है. वहीं के लिए संचालित मिशन को सिर्फ एक रूप में ना चला कर क्लब करके चलाने की सलाह दी है.