रायपुर: सोमवार से नए साल की शुरुआत हो रही है. हैप्पी न्यू ईयर के मौके पर आप अपनों को क्या गिफ्ट करें यह सबसे बड़ा सवाल होता है. लोग अनजाने में ऐसी वस्तुएं अपने रिश्तेदारों और अपनों को गिफ्ट कर देते हैं, जो नहीं देनी चाहिए. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कुछ चीजें ऐसी है. जिसे उपहार के रूप में नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते की मिठास कम होने लगती है. आइए जानते हैं, ऐसी कौन-कौन सी चीज हैं जिसे उपहार में नहीं देना चाहिए
जूते चप्पल का गिफ्ट न दें: नए साल में कभी किसी को गिफ्ट के रूप में जूते या चप्पल नहीं देने चाहिए. क्योंकि जूते या चप्पल दरिद्रता का प्रतीक माने जाते हैं. इन चीजों को गिफ्ट में देने से दरिद्रता कभी पीछा नहीं छोड़ती.
घड़ी और रुमाल: नए साल में यदि आप किसी को घड़ी और रुमाल उपहार में देना चाहते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि रुमाल देने से निगेटिविटी आती है. रिश्तो में गलतफहमी की शुरुआत होती है. अगर आप गिफ्ट में किसी को घड़ी देते हैं तो उसका अच्छा समय भी खराब होने लगता है.
नुकीली चीजों को गिफ्ट में न करें शामिल: नए साल अपने प्रिय और रिश्तेदारों को नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए. ज्योतिष के जानकार के अनुसार नुकीली चीज गिफ्ट में देने से रिश्तों में धोखे मिलते हैं. इसलिए ऐसे गिफ्ट से बचना चाहिए और ऐसे उपहार किसी को नहीं देने चाहिए
पर्स या बैग भी गिफ्ट में न दें: नए साल में पर्स या बैग भी किसी को उपहार में नहीं देने चाहिए. ऐसा करने आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है..
देवी देवताओं की मूर्तियां भी उपहार में न दें : नए साल पर उपहार के तौर पर भगवान की मूर्तियां किसी को नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से भगवान आपसे नाराज हो सकते हैं.
मनी प्लांट का गिफ्ट भी न दें: नए साल में कभी भी किसी को मनी प्लांट का गिफ्ट नहीं देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है.