रायपुर: मंगलवार 1 सितंबर को मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.
प्रदेश के बस्तर संभाग में ज्यादा बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. पिछले सप्ताह 4 दिनों तक मानसून होने के बाद शनिवार से मौसम खुल गया है और तेज धूप निकली.
राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में पिछले सप्ताह मंगलवार की रात से लगातार रूक-रूक कर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश शुक्रवार तक हुई थी, जिसकी वजह से मौसम में ठंडकता थी. लेकिन शनिवार से राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर पहले की तुलना में मौसम साफ हो गया है. राजधानी में भी सुबह से तेज धूप निकली हुई है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के तापमान में हुई बढ़ोतरी, कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका पश्चिम राजस्थान, मथुरा, बहराइच उसके बाद इसके पूर्वी छोर हिमालय की तराई मणिपुर तक स्थित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.